राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: 'मेरा फोन टेप कराया जा रहा...मैंने सबको चकमा दे दिया' मंत्री डॉ. किरोड़ी मीणा क्या बोले?

राजस्थान सरकार में मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने फोन टेपिंग और जासूसी कराए जाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
10:30 AM Feb 07, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Kirodilal Meena Rajasthan: राजस्थान में भाजपा के कद्दावर नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। (Kirodilal Meena Rajasthan) इसकी वजह डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का एक बयान है, जिसमें डॉ. किरोड़ी ने कथित तौर पर सरकार पर फोन टेपिंग सहित जासूसी करवाने के आरोप लगाए हैं। इस वक्त राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र भी चल रहा है, ऐसे में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के इस बयान से सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

मेरा फोन टेप करा रहे, जासूसी हो रही- किरोड़ी

राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मैंने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में धांधली का मामला उठाया था, सरकार से इस परीक्षा को रद्द करने की मांग की। मगर सरकार ने मेरी बात नहीं मानी। डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब मेरा फोन टेप करवाया जा रहा है। मेरे लिए चप्पे-चप्पे पर CID लगाई गई है। मगर इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

मैंने सबको चकमा दे दिया- डॉ. किरोड़ी

भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने सिर्फ अपनी ही सरकार पर सवाल नहीं उठाए हैं। उन्होंने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार को भी निशाने पर लिया। मंत्री डॉ.  किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि पिछले राज में भी मेरे साथ ऐसा हुआ था। गहलोत सरकार ने भी मेरे टेलीफोन रिकॉर्ड किए। CID भी लगाई गई, मगर मैंने सबको चकमा दे दिया। डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि मैं कोई बुरा काम नहीं करता। इसलिए डरता भी नहीं। झुकता भी नहीं और टूटता भी नहीं।

सरकार की क्यों बढ़ सकती मुश्किल?

राजस्थान में इन दिनों विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। विपक्ष नए जिलों, कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर है। इस बीच अब सरकार में कैबिनेट मंत्री के इस तल्ख बयान के बाद विपक्ष को बैठे बैठाए एक मुद्दा मिल गया है। अब विपक्ष अपनों की ही नाराजगी को हथियार बनाकर सदन में सरकार को घेर सकता है। जिससे सरकार की मुश्किल बढ़ना तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: शीतलहर से ठिठुरा राजस्थान...48 घंटे बाद राहत के आसार ! जानें मौसम का पूर्वानुमान? 

यह भी पढ़ें: बूंदी में टाइगर की रहस्यमयी मौत! कांग्रेस ने उठाए गंभीर सवाल, सरकार क्या है छिपा रही?

Tags :
bhajanlal governmentcabinet minister kirodilal meenaCM Bhajanlal SharmaKirodilal Meena RajasthanRajasthan Newsकैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी मीनाडॉ किरोड़ी लाल मीनाभजनलाल सरकारराजस्थान न्यूज़
Next Article