• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jaipur: जयपुर पुलिस की किस कार्रवाई पर भड़के मंत्री डॉ. किरोड़ी मीना ? आज CM भजनलाल से करेंगे मुलाकात

मंत्री डॉ. किरोड़ी मीना की देर रात जयपुर पुलिस की एक सीआई से नोंकझोंक हो गई। मामला SI भर्ती से जुड़ा है।
featured-img

Kirodilal Meena On Police: राजस्थान में SI भर्ती रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों पर पुलिस कार्रवाई से मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना नाराज हो गए। (Kirodilal Meena On Police) डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने देर रात ही महेश नगर थाना पहुंचे और पुलिस कार्रवाई पर आपत्ति जताई और पुलिस जीप में बिठाकर लाई गई युवती को छुड़वाकर घर भेज दिया। अब आज मंत्री किरोड़ी लाल मीना इस मामले में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।

पुलिस कार्रवाई पर क्यों भड़के डॉ. किरोड़ी ?

जयपुर की महेश नगर थाना पुलिस ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्र नेताओं के घर मंगलवार देर रात दबिश दी थी। मंत्री किरोड़ी लाल मीना का आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने जबरन छात्र-छात्रों के घर में घुसकर उनको और उनके परिवार को परेशान किया। एक युवती को डिटेन कर पुलिस जीप में बिठा लिया। उनके कमरों पर ताला लगा दिया। इस बात की जानकारी मिलने पर वह पुलिस थाने पहुंचे। जहां उनकी CI से नोंक-झोंक हो गई।

महेश नगर थाना पुलिस ने क्यों की कार्रवाई ?

जयपुर पुलिस की इस कार्रवाई के पीछे एक इनपुट को वजह बताया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि SI भर्ती रद्द करने की मांग कर रहे छात्र नेता प्रधानमंत्री के जयपुर दौरे के दौरान प्रदर्शन कर सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने छात्र नेताओं के यहां दबिश दी। जबकि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना का कहना है कि पुलिस को जो भी इनपुट मिला है, वह गलत है।

आज CM से मुलाकात करेंगे डॉ. किरोड़ीलाल

डॉ. किरोड़ी मीना ने इस मामले में देर रात ही थाने पहुंच गए, तो उन्हें एक युवती पुलिस की जीप में मिली। युवती ने बताया कि पुलिस बेवजह उसे उठा लाई, अब परिजन परेशान हो रहे हैं। इसके बाद डॉ. किरोड़ी मीना ने CI से कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। इसके बाद मीना ने बच्ची को पुलिस से छुड़वाकर उसके घर छुड़वा दिया। अब आज डॉ. किरोड़ी मीना इस मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ें:बीजेपी पार्षद ने अपने ही बोर्ड के खिलाफ खोला मोर्चा! सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण, निगम प्रशासन केवल देखता रहा

यह भी पढ़ें:बीजेपी सरकार की गलत नीतियां! खाचरियावास ने कहा, ‘डीएलसी दरें बढ़ाकर जनता को दी सजा!’"

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो