राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

'सरकार मेरी और मेरे पर ही अन्याय...' किरोड़ीलाल मीणा जमकर बरसे, PM के भाषण की कौनसी क्लिप दिखाई?

राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने पुलिस से विवाद के बाद अपने खिलाफ रिपोर्ट लिखे जाने पर सवाल उठाए हैं।
05:52 PM Dec 06, 2024 IST | Rajasthan First

Kirodi Lal Meena: राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना अपनी ही सरकार से नाखुश दिख रहे हैं। (Kirodi Lal Meena) डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि मेरी सरकार में मेरे ही खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रहा है। क्या महेश नगर थाना इंचार्ज इतनी असरदार हैं कि उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। कांग्रेस शासन में भी उसका बाल बांका नहीं हुआ।

मुझसे गलती हो गई मैं वहां गया- किरोड़ी

भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि जयपुर के महेश नगर थाने की CI कविता शर्मा देर रात दो युवतियों को उठाने गई थीं। किरोड़ी लाल ने कहा कि मैंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को रात में कार्रवाई करने से मना भी किया था, मगर पुलिस नहीं रुकी। यही वजह रही कि मुझे मौके पर जाना पड़ा। मुझसे गलती हो गई कि मैं उन्हें बचाने मौके पर चला गया। आगे से मौके पर नहीं जाउंगा, क्योंकि ऐसा करने पर मेरे खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया गया।

PM मोदी के भाषण की दिखाई क्लिप !

मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने महेश नगर थाना प्रभारी की ओर से दी गई दबिश को गलत ठहराते हुए कहा कि पुलिस किसी को ऐसे ही हिरासत में नहीं ले सकती। डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भाषण की क्लिप भी दिखाई। जिसमें पीएम मोदी भारतीय नागरिक संहिता की जानकारी देते हुए कह रहे हैं कि कोई भी पुलिस अधिकारी अब बिना लिखित में सूचना दिए किसी को हिरासत में नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि सरकार मेरी है तो क्या मैं अन्याय सहन कर लूंगा।

मंत्री किरोड़ीलाल मीना क्यों हुए नाराज?

यह पूरा विवाद सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्र नेताओं के घर पर दबिश का है। मंगलवार को जयपुर के महेश नगर थाने की इंचार्ज कविता शर्मा छात्र नेताओं के घर पहुंचीं थीं। तभी डॉ. किरोड़ीलाल मीना मौके पर पहुंच गए। मंत्री ने पुलिस की दबिश पर आपत्ति जताई, इस बात पर उनकी महेश नगर थाना इंचार्ज से बहस हो गई।

इसके बाद जहां मंत्री ने कविता शर्मा की नियुक्ति से लेकर उनकी ओर से की गई कार्रवाई पर सवाल उठाए, तो वहीं महेश नगर पुलिस ने मंत्री के खिलाफ राजकार्य में बाधा की रिपोर्ट रोजनामचे में डाल दी। इससे नाराज मंत्री ने आज प्रेसवार्ता कर सवाल उठाए हैं।

यह भी पढ़ें:CM भजनलाल ने दिल्ली दौरे के बाद राजस्थान को दी बड़ी खुशखबरी ! एक अभियान बनेगा प्रदेश के लिए वरदान

यह भी पढ़ें: रहस्य से पर्दा उठा! राजस्थान PTI भर्ती घोटाले में 54 अभ्यर्थी बाहर, अगला शॉकिंग खुलासा क्या होगा?"

Tags :
Bhajan Lal governmentdr kirodi lal meenaPM Modi On BNSRajasthan NewsSI Recruitment Controversyजयपुर पुलिसडॉ किरोड़ी लाल मीनाभारतीय नागरिक संहिताराजस्थान न्यूज़सब इंस्पेक्टर भर्ती विवाद
Next Article