राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"गोपाल शर्मा पहली बार के विधायक..इतिहास का सही ज्ञान नहीं..." अपने पिता को लेकर की गई टिप्पणी पर जमकर बरसी शिवचरण माथुर की बेटी

गोपाल शर्मा ने आरोप लगाया था कि शिवचरण माथुर के करीबी लोगों ने उनके एनकाउंटर की साजिश रची थी।
06:13 PM Feb 14, 2025 IST | Rajesh Singhal

Kirodi Lal Meena: राजस्थान की राजनीति में इन दिनों एक नया विवाद तूल पकड़ता जा रहा है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर के कार्यकाल पर उठे सवालों के बीच बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। गोपाल शर्मा ने आरोप लगाया था कि शिवचरण माथुर के करीबी लोगों ने उनके एनकाउंटर की साजिश रची थी। (Kirodi Lal Meena)इस पर पूर्व सीएम शिवचरण माथुर की बेटी वंदना माथुर ने कड़ा पलटवार करते हुए शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा के बयान को पूरी तरह निराधार और झूठा बताया। उन्होंने गोपाल शर्मा से अपने बयान पर माफी मांगने की मांग की और आरोपों को खारिज किया। यह विवाद राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में नई बहस का कारण बन चुका है।

शिवचरण माथुर थे स्वच्छ राजनीति के प्रतीक

शुक्रवार को प्रेस वार्ता में वंदना माथुर ने कहा कि उनके पिता शिवचरण माथुर स्वच्छ राजनीति के प्रतीक थे। वे स्वतंत्रता सेनानी थे और उनके प्रशासनिक क्षमता और ईमानदारी के कारण जनता ने उन्हें बार-बार प्रतिनिधि चुना। वंदना माथुर ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी भी पार्टी के सिद्धांतों और गांधीवादी मूल्यों से ऊपर किसी को तरजीह नहीं दी।

गोपाल शर्मा के आरोपों पर पलटवार

वंदना माथुर ने बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा के आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि गोपाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं और उन्हें शायद इतिहास का सही ज्ञान नहीं है। उनका कहना था कि शिवचरण माथुर अब इस दुनिया में नहीं हैं, तो 35 साल बाद इस तरह के आरोप लगाने का कोई औचित्य नहीं था।

कांग्रेस ने भी आरोपों को खारिज किया

कांग्रेस पार्टी ने भी इस मामले में अपना रुख स्पष्ट किया और गोपाल शर्मा के आरोपों को खारिज कर दिया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा एक सम्मानित विधायक और मंत्री हैं, और उनके खिलाफ ऐसे निराधार आरोप लगाना गलत है।

शर्मा का दावा... किरोड़ी लाल मीणा की प्रतिक्रिया

विधानसभा सत्र के दौरान गोपाल शर्मा ने दावा किया था कि शिवचरण माथुर सरकार के समय बीजेपी के विधायकों किरोड़ी लाल मीणा और हरीश शर्मा के एनकाउंटर की योजना थी। इसके जवाब में किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि गोपाल शर्मा का दावा सही था, और उन्होंने इस साजिश के बारे में भैरोंसिंह शेखावत से जानकारी ली थी।

यह भी पढ़ें:बदलाव की लहर! कांग्रेस में नई नियुक्तियों से बदलेगा सियासी समीकरण, कौन होगा पार्टी का नया चेहरा?

यह भी पढ़ें: ‘BJP सरकार का नया हथकंडा!’ डोटासरा बोले- ‘जो विधायक विरोध करे, उसके पीछे एजेंसियां लगा दी जाती हैं!

 

Tags :
BJP leader Kirodi Lal MeenaBJP MLA gopal sharmaEncounter Plot AllegationsGopal Sharma encounter allegationsPolitical tension in RajasthanRajasthan Political NewsRajasthan PoliticsShivcharan Mathurकिरोड़ी लाल मीणा एनकाउंटर दावाकिरोड़ी लाल मीणा फोन टैपिंगभाजपा विधायक गोपाल शर्माराजस्थान राजनीतिशिवचरण माथुर
Next Article