राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

खाटूधाम में आक्रोशित व्यापारी! प्रशासन की सख्ती के खिलाफ अनिश्चितकालीन बंद, धाम को बताया तिहाड़ जेल!

देशभर से हजारों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं, लेकिन इस आस्था के मेले के बीच प्रशासनिक पाबंदियों को लेकर व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है।
04:10 PM Mar 03, 2025 IST | Rajesh Singhal
देशभर से हजारों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं, लेकिन इस आस्था के मेले के बीच प्रशासनिक पाबंदियों को लेकर व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है।
featuredImage featuredImage

Khatu Shyam Ji Mela 2025: राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम जी मंदिर में फाल्गुन मेला अपनी पूरी भव्यता के साथ जारी है। देशभर से हजारों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं, लेकिन इस आस्था के मेले के बीच प्रशासनिक पाबंदियों को लेकर व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है। (Khatu Shyam Ji Mela 2025)सोमवार को मेले के चौथे दिन खाटू के व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान कर दिया। व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी है, जिससे उनकी दुकानों तक सामान नहीं पहुंच पा रहा है।

तिहाड़ जेल जैसा माहौल....

खाटू धाम व्यापार मंडल अध्यक्ष सोनू जोशी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि खाटू धाम को तिहाड़ जेल में बदल दिया गया है। इससे पहले सफाई कर्मियों ने भी प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना दिया था। भक्तों की भारी भीड़ के बीच प्रशासन और व्यापारियों के बीच टकराव ने मेले के माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि इस विरोध प्रदर्शन पर प्रशासन क्या रुख अपनाता है और आस्था का यह मेला कैसे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा।

बैरिकेडिंग से व्यापारियों...स्थानीय लोगों को परेशानी

खाटूधाम में चल रहे फाल्गुन मेले के दौरान प्रशासन द्वारा जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाए जाने से व्यापारियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोनू जोशी ने बताया कि इन अव्यवस्थाओं के चलते व्यापारियों ने अनिश्चितकाल के लिए दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष जोशी ने प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि खाटू धाम को तिहाड़ जेल बना दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द समाधान नहीं निकाला तो व्यापारी खुलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और आम रास्तों को खुलवाने के लिए मजबूर कर देंगे।

 पास के बावजूद रोका गया प्रवेश..

सोमवार सुबह सफाई कर्मचारियों ने भी पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए धरना दिया। सफाईकर्मियों का कहना था कि मेले के दौरान पुलिसकर्मी उन्हें भी रोक रहे हैं और उनके ऑटो टीपर को आगे जाने नहीं दिया जा रहा है, जबकि उनके पास प्रशासन द्वारा जारी पास मौजूद हैं। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान नगर पालिका ईओ देवेंद्र जिंदल के समझाने के बाद सफाईकर्मी धरने से उठे।

खाटूधाम में प्रशासन की सख्ती को लेकर मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालूसिंह चौहान ने भी प्रदेश की डिप्टी सीएम दिया कुमारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि प्रशासन पिछले दो वर्षों से उनकी होटल के सामने बड़ा लोहे का गेट लगाकर पुलिस नाका बना देता है, जिससे उनका व्यापार पूरी तरह प्रभावित होता है। उन्होंने VIP दर्शन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि प्रतिबंध के बावजूद पुलिस ने रविवार को कई लोगों को VIP दर्शन कराए थे, हालांकि मामला मीडिया में आने के बाद इन्हें रोक दिया गया।

खाटूधाम में मेले के दौरान प्रशासन और व्यापारियों के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है, जिससे मेले की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : मां की गोद में आई थी दुनिया, पुलिस के बूट तले चली गई जान! अलवर में मासूम की मौत

यह भी पढ़ें : “साब जांच अधिकारी बदलो..” मोबाइल टावर पर चढ़ी नाबालिग गैंगरेप पीड़िता, पुलिस वाले 4 घंटे तक समझाते रहे

Tags :
Administrative IssuesKhatu Mandir BusinessKhatu Shyam Baba TempleKhatu Shyam Ji DarshanKhatu Shyam TempleKhatu Shyam VIP Darshan ControversyProtests at Khatu Shyam MelaRajasthan tourismsikar newssikar news in hindiSikar News RajasthanTraders Strike in Khatuखाटू में व्यापारियों की हड़तालखाटू श्याम जी मेलाखाटू श्याम जी मेला 2025खाटू श्याम बाबाखाटू श्याम बाबा मंदिरखाटू श्याम मेलाराजस्थान मेलेवीआईपी दर्शन बंदसीकर न्यूज