बाबा श्याम का लक्खी मेला...आज शाम 5 बजे बाद होंगे दर्शन, बैंकॉक-इटली से आए फूल, AI बेस्ड पार्किंग
Khatu shyam Fair Rajasthan: राजस्थान सहित आसपास के राज्यों के लाखों भक्तों की आस्था के केंद्र बाबा खाटूश्यामजी के धाम में लक्खी मेला आज से शुरु हो रहा है। (Khatu shyam Fair Rajasthan) लक्खी मेला शुरु होने से पहले बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है। विशेष पूजा अर्चना भी चल रही है। इसके चलते आज शुक्रवार शाम पांच बजे बाबा श्याम के दर्शन बंद रहेंगे, लक्खी मेले के लिए आ रहे भक्त आज शाम पांच बजे बाद बाबा श्याम के दर्शन कर पाएंगे।
बाबा खाटूश्याम के लक्खी मेला शुरू
बाबा श्याम लाखों भक्तों की आस्था के केंद्र हैं, आज से खाटूधाम में बाबा श्याम का लक्खी मेला शुरु हो रहा है, जो 12 दिन तक चलेगा। इस दौरान मेले में राजस्थान सहित आसपास के राज्यों के लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे। इस बार मेले में खाटूश्यामजी मंदिर को वैष्णो देवी मंदिर और शीशदानी थीम पर सजाया जा रहा है। इसके लिए अहमदाबाद से रंग-बिरंगे छाते मंगवाए गए हैं, तो इटली, बैंकॉक, न्यूजीलैंड सहित पांच देशों से ऑर्किड सहित अन्य फूल मंगवाए गए हैं।
बाबा श्याम के दर्शन आज शाम 5 बजे बाद
खाटूश्यामजी मंदिर में लक्खी मेले के आगाज के साथ बाबा श्याम की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। इसके साथ ही बाबा श्याम का श्रृंगार भी किया जा रहा है, जिसके चलते आज शुक्रवार शाम पांच बजे तक बाबा श्याम के दर्शन नहीं खुलेंगे। शाम पांच बजे बाद मंदिर के पट खुलेंगे और भक्त अपने आराध्य बाबा श्याम की झलक पा सकेंगे। लक्खी मेले के लिए खाटूधाम में भक्तों के आने का सिलसिला शुरु हो चुका है। (Khatu shyam Fair Rajasthan)
इटली-बैंकॉक से आए फूल, AI बेस्ड पार्किंग
खाटूश्यामजी के मेले के दौरान खाटूश्याम मंदिर को सजाने के लिए पांच देशों से फूल मंगवाए गए हैं। इसके साथ ही इस बार कई नवाचार भी दिखेंगे। पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) बेस्ड पार्किंग की व्यवस्था की गई है, मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकें, इसके लिए जिकजैक बनाया गया है। इसके साथ ही आने-जाने वाले रास्ते को पूरी तरह टीनशेड से कवर किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को धूप परेशान ना करे। इसके अलावा रास्ते में पंखों की व्यवस्था भी की गई है। दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में आज फिर बादल...10 जिलों में अंधड़-बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट !
यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में टूटा गतिरोध, CM भजनलाल बोले...कोई माफी ना मांगे...मैं माफी मांगता हूं