Rajasthan: खाटू धाम में बाबा श्याम का जन्मोत्सव....देशभर से निशान लेकर पहुंच रहे भक्त, दिवाली सा उल्लास
Khatu Shyam Baba Janmotsav: आज देवउठनी एकादशी पर बाबा खाटूश्याम का जन्मोत्सव भी मनाया जा रहा है। (Khatu Shyam Baba Janmotsav) बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर खाटू नगरी को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाने के लिए देशभर से श्रद्धालु खाटू नगरी आ रहे हैं, कोई पदयात्रा कर पहुंच रहा है, कोई भक्त वाहनों से मंदिर पहुंच रहा है। इंदौर की पूजा भी 51 निशान लेकर खाटू नगरी आई हैं।
देवउठनी पर होता है बाबा श्याम का जन्मोत्सव
बाबा खाटूश्यामजी में राजस्थान और आसपास के लोगों की गहरी आस्था है। आज देवउठनी एकादशी पर ही बाबा श्याम का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है। ऐसे में खाटू नगरी में दीपावली जैसा माहौल नजर आ रहा है। मंदिर मार्ग को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। इसके अलावा देर रात को ही आतिशबाजी का दौर भी चला। मंदिर में भी भव्य सजावट की गई है, यहां बाबा श्याम का अद्भुत श्रृंगार किया है, जिनके दर्शनों के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है।
कोई 51 निशान लाया, कोई पदयात्रा कर आया
खाटू नगरी में बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाने के लिए कई राज्यों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इनमें कोई पदयात्रा कर मंदिर आ रहा है, तो कोई वाहनों से मंदिर पहुंच रहा है। इंदौर की पूजा हुलाले भी बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर खाटू नगरी आई हैं। वह रींगस से खाटू की पदयात्रा करते हुए 51 निशान लेकर बाबा श्याम के दरबार में पहुंचीं। पूजा का कहना है कि वह पिछले छह साल से लगातार खाटू श्यामजी के दर्शन करने आ रही हैं। पूजा की तरह हजारों भक्त हर महीने एकादशी पर यहां आते हैं और बाबा खाटूश्यामजी से अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं। आज खाटूश्यामजी का जन्मोत्सव भी है, ऐसे में शाम तक लाखों लोग बाबा श्याम के दर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें:Rajasthan: आज देव दीपावली...राजस्थान में शादियों की धूम...बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर सजी खाटू नगरी
यह भी पढ़ें: Rajasthan By-Election 2024:निर्दलीय उम्मीदवारों की ताकत से कांप रही कांग्रेस और बीजेपी! क्या होगा परिणाम?
.