Rajasthan: 'मैं हर्षित हूं...जय करणी माता' केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी क्या खुशखबर?
Karni Mata Temple Bikaner: बीकानेर का करणी माता मंदिर राजस्थान के लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र है, (Karni Mata Temple Bikaner) अब यहां आने वाले पर्यटकों को कई सुविधाएं मिल सकेंगी। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से मंदिर के विकास के लिए 22 करोड़ से ज्यादा का बजट मंजूर किया गया है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी और खुशी जाहिर की।
22 करोड़ में होगा करणी मंदिर का विकास
बीकानेर का करणी माता मंदिर सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि आसपास के कई राज्यों के भक्तों की भी आस्था का केंद्र है। हर साल यहां नवरात्रि के दिनों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। करणी माता मंदिर के प्रति भक्तों की आस्था देखते हुए अब केंद्र सरकार की ओर से यहां विकास कार्य कराने की कार्ययोजना तैयार की गई है। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से मंदिर में विकास कार्यों के लिए 22.57 करोड़ का बजट भी मंजूर किया गया है। जिससे अब मंदिर में कई विकास कार्य होंगे, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सकेगी।
हम सभी सनातनी बहनों-भाइयों और विशेषकर हमारे बड़े-बुजुर्गों को सूचना देते हुए हर्षित हूं कि बीकानेर के प्रसिद्ध श्री करणी माता मंदिर में मोदी जी के नेतृत्व की सरकार की ‘प्रसाद’ योजना के अंतर्गत 22.57 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य होंगे।
केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और राजस्थान…
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) March 3, 2025
मैं हर्षित हूं...केंद्रीय मंत्री शेखावत की पोस्ट
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर मंदिर में विकास कार्यों के लिए बजट मंजूर जारी होने की जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि यह सूचना देते हुए हर्षित हूं कि बीकानेर के प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में विकास कार्य होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार प्रसाद योजना के तहत करणी माता मंदिर परिसर में 22.57 करोड़ रुपए खर्च कर विकास कार्य करवाने जा रही है। इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सकेगी। मां करणी के आशीर्वाद से सभी काम सफल होंगे।
देशभर में प्रसिद्ध है करणी माता मंदिर
.