राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Karauli Double Murder: टोडाभीम दोहरे हत्याकांड के आरोपी ने उगले कई राज, मारना था बड़े भाई को, मार दिया छोटे को..

Karauli Double Murder: करौली। टोडाभीम क्षेत्र के डोरावली-जौल में 8 अप्रैल को दो युवकों की हिस्ट्रीशीटर जगदीश उर्फ छोटे मीणा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसे पुलिस ने 14 अप्रैल को जयपुर के नायला क्षेत्र से गिरफ्तार कर...
02:02 PM May 21, 2024 IST | Prashant Dixit

Karauli Double Murder: करौली। टोडाभीम क्षेत्र के डोरावली-जौल में 8 अप्रैल को दो युवकों की हिस्ट्रीशीटर जगदीश उर्फ छोटे मीणा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसे पुलिस ने 14 अप्रैल को जयपुर के नायला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था जिसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उसकी 5 दिन की रिमांड दी थी। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो सारा सच बाहर आ गया।

उपाधीक्षक की प्रेस कॉन्फ्रेंस

करौली के पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई। उसने युवकों की हत्या के पीछे की वजह यह बताई कि जौल निवासी समय सिंह मीणा पुलिस की मुखबरी करता था। उसने ही उसके पिता को पकड़वाया था। इस कारण वह समय सिंह को बदले की भावना से गोली मारना चाहता था। रात्रि में समय सिंह की जगह उसका भाई बाहर आ गया तो उसे ही गोली मार दी।

चचेरा भाई को धोखे से मारा

वहीं, दूसरे युवक की हत्या को लेकर उसने बताया कि डोरावली (Karauli Double Murder) गांव में वह लाला से मुकदमें को खत्म करने की बात कर रहा था। हालांकि लाला राजी (Karauli Double Murder) नहीं हो रहा था। उसे लाला ने फोन पर गाली दे दी थी। इससे वह लाला को मारना चाहता था। वारदात के दौरान लाला की जगह उसका चचेरा भाई घर से बाहर आ गया तो उस पर गोली चला दी।

रिंकू मीना का अपहरण किया

जगदीश मीणा द्वारा रिंकू मीना को भरतपुर बाईपास पर स्थित मैरिज लॉन (Karauli Double Murder) से अपहरण कर मारपीट के बाद फिरौती मांगी गयी थी। इसके अलावा महवा मंडावर रोड पर नारायणी विहार से गाड़ी चुरा करके नीमकाथाना में देशराज को बेचना स्वीकार किया है। वहीं, नई मंडी थाना क्षेत्र के ताजपुर हाउस चौराहे से बोलेरो गाड़ी चुरा करके ठेकड़ा निवासी लोकेश उर्फ लुक्का मीना को बेचना बताया है।

उदयपुर से की 2 कार चोरी

जयपुर के प्रतापनगर सेक्टर 8 से एक शिफ्ट कार को चुराकर उदयपुर गया था। वहां होटल में रुककर गाड़ी चोरी करने के लिए रैकी की और सबीना थाना क्षेत्र से एक स्कार्पियो व एक शिफ्ट डिजायर गाड़ी चोरी कर ली थी। इन तीनों कार को आरोपियों ने रींगस में बेच दिया था। वही 20 हजार रुपये ले लिए थे। जबकि बाकी रुपये बाद में लेना की बात कही थी। टोडाभीम थाना क्षेत्र के गांव डोरवाली से भी एक जुगाड़ को चुराने की वारदात स्वीकारी है।

यह भी पढ़े: राजस्थान पुलिस ने जारी की पर्यटकों के लिए खास चेतावनी, जानें क्या है मामला

यह भी पढ़े: पुलिया से नीचे गिरी यात्रियों से भरी बस , 2 की मौत, 40 लोग घायल

Tags :
Jagdish MeenaKarauliKarauli Double MurderKarauli Double Murder AccusedKarauli MurderKarauli newsKarauli PoliceKarauli Police PCकरौली डबल मर्डरकरौली डबल मर्डर का आरोपीकरौली पुलिसकरौली पुलिस पीसीकरौली मर्डरजगदीश मीना
Next Article