Karauli Road Accident: मृतकों के परिजनों को मुआवजे का मरहम! CM ने किया 4-4 लाख की सहायता का ऐलान, ट्रक-बोलेरो में हुई थी टक्कर
Karauli Road Accident News: राजस्थान के करौली में बीते सोमवार हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी जहां सोमवार शाम मंडरायल-करौली मार्ग स्थित डूंडापुरा मोड़ के पास पत्थर से भरे ट्रक और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत हुई थी जिसमें 9 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी. वहीं घटना के बाद से मृतकों के परिजन लगातार आर्थिक सहायता की मांग पर अड़े हुए थे और पोस्टमॉर्टम और शव लेने से इंकार कर दिया था. इसके बाद मंगलवार सुबह राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख जताते हुए मारे और घायल हुए लोगों के लिए राहत राशि का ऐलान किया है.
सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी देते हुए कहा कि करौली-मंडरायल मार्ग पर डूंडापुरा मोड़ के पास हुए भीषण सड़क हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद व पीड़ादायक है और सरकार द्वारा प्रदेश के पीड़ित प्रति मृतक आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 4-4 लाख रुपए व घायलों को 20-20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
इधर घटना को लेकर पूर्व मंत्री रमेश मीणा, मध्य प्रदेश के विजयपुर विधायक रामनिवास रावत, करौली कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे जहां प्रशासन से बातचीत करने के बाद सहमति बनी तो मृतकों का पोस्टमॉर्टम करवाकर शवों को उनके गांव भेजा गया. बता दें कि मृतक के परिजनों और सरकार के साथ वार्ता करीब 2 घंटे चली. इसके अलावा सरकार की ओर से घायलों को 20-20 हजार की सहायता दी गई है.
"लाशों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए"
राजस्थान के पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि वह लाश पर राजनीति नहीं करते, उनका उद्देश्य की मृतकों को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता दिलाना था। हालांकि राजस्थान सरकार ने चार लाख रुपए की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दे रहे हैं। इसके साथ ही अन्य लोगों के माध्यम से भी करीब 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार को दी जाएगी।
वहीं करौली एडीएम राजवीर चौधरी ने बताया कि राजस्थान के दोनों मृतकों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता और घायलों को बीस-बीस हजार रुपए की सहायता की घोषणा की है। साथ ही घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए की सहायता का प्रस्ताव बना कर भेजा है। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ही प्रदान किया जाएगा। एडीएम ने दुर्घटना पर भी शोक प्रकट किया है.