राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: सगाई से इनकार करने पर मूंछ काटने का मामला...मीना महापंचायत में क्या बड़ा फैसला?

करौली जिले में लड़की देखने के बाद सगाई से इनकार करने पर मारपीट मामले में मीना समाज की महापंचायत हुई।
11:08 AM Jan 28, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Karauli News Rajasthan: राजस्थान के करौली जिले के एक गांव में लड़की देखने के बाद सगाई से इनकार करने पर एक युवक की मूंछ काट देने का मामला फिर गरमा उठा। (Karauli News Rajasthan) इस मामले में टोडाभीम के करीरी गांव में मीना समाज की महापंचायत हुई। जिसमें इस मामले में लड़की के परिवार के पक्ष में पहले किए गए फैसले को पलट दिया गया, वहीं बड़ा फैसला सुनाया गया।

मूंछ काटने का मामला...करीरी में पंचायत

लड़की को देखने के बाद सगाई तोड़ने के इस मामले में टोडाभीम के करीरी गांव में मीना समाज की महापंचायत बुलाई गई। इस महापंचायत में दोनों पक्षों को बुलाया गया था, वहीं बिचौलियों को भी बुलाया गया। इस दौरान बिचोलियों ने बताया कि सगाई से पहले उन्होंने ना तो लड़के के परिवार को लड़की दिखाई थी और ना ही खुद लड़की देखी थी। हालांकि महापंचायत में लड़की के पक्ष से कोई भी नहीं पहुंचा। इसके बाद इस मामले में फैसले के लिए एक कमेटी बनाई गई।

अब महापंचायत ने सुनाया बड़ा फैसला

इस मामले में मीना महापंचायत की ओर से बनाई गई कमेटी ने फैसला सुनाया है। फैसले के मुताबिक इस मामले में पहले लड़की पक्ष ने इकरारनामा किया था कि लड़का पक्ष उसे 11 लाख रुपए देगा, मीना समाज की लड़की से लड़के की शादी नहीं होगी...इस फैसले को खारिज कर दिया गया है। लड़की के पक्ष में निर्णय करवाने वाले 4 लोगों पर भी 1100-1100 रुपए जुर्माना लगाया है। वहीं चार पंचों को 5 साल के लिए पंचायत की जाजम से बहिष्कृत किया गया है।

क्या है पूरा विवाद, क्यों हुई महापंचायत?

यह पूरा विवाद सगाई के लिए गए वर पक्ष की ओर से लड़की देखने के बाद सगाई से इनकार करने का है। वर पक्ष के मना करने पर ग्रामीणों ने लड़के के भाई को पकड़कर मारपीट की थी। मूंछ के बाल काट दिए गए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस घटना के बाद कुछ पंचों ने लड़की के पक्ष में फैसला सुना दिया। मगर विवाद बढ़ने पर अब करीरी में मीना समाज की महापंचायत बुलाई गई। जिसमें दोनों पक्षों को बुलाया गया और मामले को निस्तारित करते हुए फैसला दिया गया।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान को कड़ाके की सर्दी से राहत ! दिन में खिली धूप, सुबह-शाम ही ठंड, फिर बारिश का अलर्ट

यह भी पढ़ें: Bhilwara: डॉक्टर ने चलने को मना किया...मगर अस्पताल दौड़ा रहा ! भीलवाड़ा के टीबी मरीजों की क्या व्यथा ? 

Tags :
Karauli newsKarauli News RajasthanNadoti karauliRajasthan Newsकरौली न्यूजकरौली न्यूज राजस्थाननादौती करौलीराजस्थान न्यूज़
Next Article