राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Karauli News: बनास नदी के उफान पर आने से काठड़ा गांव बना टापू, मौके पर बुलाई एसडीआरएफ, गांव छोड़ने से ग्रामीणों ने किया इंकार

Karauli News: करौली। प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। करौली जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। जिले में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। चारों तरफ पानी ही...
01:08 PM Aug 15, 2024 IST | Asib Khan

Karauli News: करौली। प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। करौली जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। जिले में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। चारों तरफ पानी ही पानी है। जिले की नदी भी उफान पर चल रही है। सपोटरा उपखंड की हाड़ौती ग्राम पंचायत के समीप बनास नदी के बीचों बीच बसा काठड़ा गांव नदी के उफान के कारण टापू बना हुआ है। गांव के चारों तरफ पानी भरा हुआ है। आवागमन बाधित होने से गांव के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गांव बना टापू

बता दें कि करौली जिले में भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण बनास नदी में मोरेल बांध का पानी आने से नदी उफान पर है। नदी में पानी की आवक ज्यादा होने के कारण काठड़ा गांव टापू बन गया है। टापू बने गांव में ग्रामीण फंस गए है। सूचना पर पहुंचे सपोटरा तहसीलदार नवल किशोर शर्मा, डीएसपी हरिराम मीणा, पंचायत समिति विकास अधिकारी दीपक चौधरी व ग्राम पंचायत सरपंच राम खिलाड़ी मीणा ने ग्रामीणों से स्थिति की जानकारी ली और कलेक्टर को वस्तुस्थिति से अवगत कराया।

SDRF की टीम पहुंची गांव

काठड़ा गांव में कलेक्टर के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची। मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी अनिल कुमार मीणा, कनिष्ठ अभियंता भीमसिंह मीणा व अन्य ग्रामीण पहुंचे। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने रेस्क्यू टीम के साथ लोगों से दूसरे स्थान पर जाने की अपील की। ग्रामीणों को एसडीआरएफ टीम के हेड कांस्टेबल अशोक कुमार और उनकी टीम ने समझाया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की अपील की। लेकिन गांव में ही ग्रामीण रुकने पर अड़े रहे।

मौके पर पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम

मौके पर चिकित्सा विभाग की टीम को बुलाया गया और ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। इस दौरान एक वर्षीय बच्चे को प्राथमिक इलाज के बाद सवाई माधोपुर रेफर कर दिया और अन्य ग्रामीणों को दवाइयां भी वितरित की गई। ग्रामीणों को ग्राम पंचायत की तरफ से रसद सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है। वहीं विद्युत पोल टूटने के कारण गांव में बिजली व्यवस्था भी बाधित है।

यह भी पढ़े- Rajasthan Weather Update: प्रदेश के 18 जिलों में आएगा सैलाब, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, पानी में डूबी "पिंकसिटी"

भजनलाल पर फिर बरसे डोटासरा, बोले- प्रदेश में चल रही सर्कस सरकार, जूली ने कहा - बारिश में हो गई 50 से ज्यादा मौतें

Tags :
Heavy rain in KarauliKarauli newskarauli news in hindikarauli rain alertrain alertrain newsRajasthan NewsRajasthan News in Hindiकरौली समाचारकाठड़ा गांव बना टापूबनास नदीमोरेल बांधमोरेल बांध उफान परराजस्थान समाचार
Next Article