• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

करौली के एक गांव में 'कॉमन करैत' सांप का खौफ! रात में सोने से डर रहे गांव वाले

Karauli News: (सागर शर्मा) करौली जिले के मांची गांव में पिछले कई दिनों से सांप का खौफ पसरा हुआ है। सांप एक ही परिवार के पांच लोगों को काट चुका है। (Karauli News) जिसमें पिता-पुत्र की तो मौत हो गई। इसके...
featured-img

Karauli News: (सागर शर्मा) करौली जिले के मांची गांव में पिछले कई दिनों से सांप का खौफ पसरा हुआ है। सांप एक ही परिवार के पांच लोगों को काट चुका है। (Karauli News) जिसमें पिता-पुत्र की तो मौत हो गई। इसके बाद से गांव के लोग दहशत में हैं। सांप को लेकर गांव में तरह तरह की बातें की जा रही हैं।

मांची गांव में सांप ने फैला रखी दहशत

करौली का मांची गांव जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर है। यहां के ग्रामीण इन दिनों एक सांप की वजह से दहशत में हैं। यह सांप एक ही परिवार के पांच लोगों को काट चुका है। पहले सांप ने घर में रहने वाले पिता- पुत्र को काटा। जिससे दोनों की मौत हो गई। इसके दो दिन बाद सांप ने इसी परिवार के तीन और सदस्यों को कोट लिया। वहीं पड़ोस की एक महिला को भी काट लिया। जिससे ग्रामीण डरे हुए हैं।

रात में सोने से भी डर रहे हैं स्थानीय लोग

मांची गांव के अभिषेक सिंह कहना है कि सांप के काटने से पिता-पुत्र की मौत के बाद से ही ग्रामीण सहमे हुए हैं। सांप ने अब तक रात में सोते हुए लोगों को ही काटा है। जिसकी वजह से गांव के लोग रात में सोने से भी डर रहे हैं। मच्छर भी काट ले तो लोग तुरंत उठ जाते हैं।

कॉमन करैत रात में ही होता है सक्रिय

सांप विशेषज्ञ और स्नेक कैचर रवि मीणा बताते हैं कि गांव में अभी तक सभी हमले कॉमन करैत सांप ने किए हैं। इस प्रजाति को साइलेंट किलर के नाम से भी जाना जाता है। यह सांप आमतौर पर रात के समय सक्रिय होता है और भोजन की तलाश में निकलता है। इसके छोटे दांत होते हैं, जिससे काटने पर व्यक्ति को तुरंत इसका अहसास भी नहीं होता। जिससे समय पर इलाज नहीं मिल पाता और मौत तक हो जाती है।

यह भी पढ़ें: Nagaur: नागौर में RLP कार्यकर्ता को पुलिस हिरासत में बेरहमी से पीटा! हनुमान बेनीवाल ने दे दी सीधी चेतावनी

यह भी पढ़ें:Rajasthan By-Elections: टीकाराम जूली ने कहा... 'कांग्रेस की टिकटें जनता की आवाज पर होंगी, बीजेपी की जमानत जब्त!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो