राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

DEEG: 'गुमशुदा विधायक नौक्षम चौधरी की तलाश' सोशल मीडिया पोस्ट क्या बोलीं MLA?

Kamaan MLA On Social Media Post: डीग। जिले के कामां विधानसभा क्षेत्र में जलभराव से परेशान लोगों की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली गई। जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं अब कामां...
05:20 PM Sep 20, 2024 IST | Rajasthan First

Kamaan MLA On Social Media Post: डीग। जिले के कामां विधानसभा क्षेत्र में जलभराव से परेशान लोगों की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली गई। जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं अब कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने भी इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया (Kamaan MLA On Social Media Post) दी है। जिसके बाद एक बार फिर यह मामला चर्चा में आ गया है।

गुमशुदा विधायक की तलाश...भाजयुमो नेता ने की पोस्ट

भाजयुमो के पूर्व जिला मंत्री उदय सिंह ने 14 गांवों में जलभराव की समस्या का समाधान नहीं होने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। जिसमें कामां विधायक नौक्षम चौधरी को गुमशुदा बताते हुए मिलने पर इनकी सूचना देने का व्यंग्य किया गया। पोस्ट में लिखा गया-गुमशुदा की तलाश, नाम नौक्षम चौधरी उम्र करीब 35 साल, रंग गोरा, पता विधायक, कामां विधानसभा, अंतिम बार 10 अप्रैल 2024 को कामां से नौनेरा रूट पर लोकसभा चुनावों में प्रचार करते देखा गया था।

नौनेरा डूब क्षेत्र की समस्या का समाधान कराने की मांग

भाजयुमो नेता की ओर से लिखी गई इस पोस्ट में लिखा गया है कि नौनेरा डूब क्षेत्र की समस्या से विधायक को अवगत कराया गया। अब हालात और भी बदतर हो गए हैं। पानी घरों में घुस गया है। फसल चौपट हो गई है। कुछ लोग मजबूरी में घर छोड़कर पलायन कर चुके हैं। इसलिए विधायक जहां भी हों एक बार हालात देखने आएं और नौनेरा डूब क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण करवाएं।

विधायक नौक्षम चौधरी ने सोशल मीडिया पर ही दिया जवाब

सोशल मीडिया पर भाजयुमो नेता की पोस्ट वायरल होने के बाद अब कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। विधायक नौक्षम चौधरी ने भी सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि - कुछ समय से कुछ सज्जन व्यक्तियों के पोस्ट पढ़ रहीं हूं। मुझे ऐसा महसूस हो रहा है उनके पास जीवन में कोई काम या व्यवसाय नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कामां विधानसभा की सामाजिक व्यवस्था खराब करना चाहते हैं। हर तरह का द्वेष फैलाना चाहते हैं। पर उनको बताना चाहती हूं। ऐसा करके वे आपसी भाईचारा व प्रेम खराब नहीं कर सकेंगे। आप पहले भी विफल रहे और आगे भी रहेंगे। हमारा हौसला तोड़ने की क्षमता आप में नहीं है।

यह भी पढ़ें :Bhilwara: भीलवाड़ा में अब फेसबुक पोस्ट पर विवाद ! बाहर से आए 3 लोगों को वापस भेजा, तब शांत हुआ तनाव

यह भी पढ़ें :Kota: 'राहुल गांधी की हत्या कराना चाहती है केंद्र सरकार ?' केंद्रीय मंत्री के बयान पर क्या बोले कांग्रेस नेता गुंजल ?

Tags :
Kamaan Mla nauksham chaudharyKamaan MLA On Social Media PostRajasthan Newsकामां न्यूजकामां विधायक नौक्षम चौधरीभरतपुर न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article