राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: 'राजस्थान में किसका बैंड बजा...जनता सब जानती है' जूली का वार पटेल का पलटवार

राजस्थान सरकार में मंत्री जोगाराम पटेल ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बैंड बजाने वाले बयान पर पलटवार किया है।
12:56 PM Mar 17, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Jogaram Patel On Congress: राजस्थान की सियासत में पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी वार-पलटवार का दौर चल रहा है। (Jogaram Patel On Congress) पिछले दिनों कांग्रेस की मीटिंग को लेकर नेता प्रतिपक्ष का बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह बैठक भाजपा की बैंड बजाने के लिए बुलाई गई है। अब भाजपा नेता और भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने टीकाराम जूली के बयान पर पलटवार किया है।

जूली का वार..पटेल का पलटवार

राजस्थान में पक्ष और विपक्ष के बीच पिछले कुछ दिनों से सियासी घमासान मचा हुआ है, जो सियासी वार-पलटवार के साथ अभी भी जारी है। कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बयान आया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस की मीटिंग को लेकर कहा था कि यह बैठक भाजपा की बैंड बजाने बुलाई गई है। अब टीकाराम जूली के इस बयान पर भाजपा नेता और भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने पलटवार किया है।

किसकी बैंड बजी...? सबको पता है

कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि कुछ लोगों की आदत होती है बैंड बजाने और गमछा हिलाने की। मगर अब सबके सामने स्पष्ट हो चुका है कि राजस्थान में विधानसभा उप चुनावों से लेकर अन्य राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों तक  ईंट से ईंट किसकी बजी?  किसकी बैंड बजी और किसका गमछा हिला? यह सबके सामने है। जोगाराम पटेल ने कहा कि निकाय और पंचायतीराज चुनाव के नतीजे भी सबको दिख रहे हैं।

कांग्रेस कैसे साफ हुई? मंत्री ने बताया

कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि नाम लिए बिना कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के पुराने बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बैंड बजा देंगे, सफाया कर देंगे...यह शब्द उनको ही मुबारक। यही वजह है कि वे लोग राजस्थान से साफ हो गए, हिंदुस्तान से साफ हो गए। उन्होंने विपक्ष को शब्दों के चयन में सावधानी बरतने की नसीहत दी। वहीं  तंज कसते हुए कहा कि यह प्रदेश की संस्कृति नहीं है कि मुख्यमंत्री अपने ही उपमुख्यमंत्री या प्रदेश अध्यक्ष के लिए अनुचित भाषा का प्रयोग करें। इससे पहले उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: Udaipur: महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड की कहां होगी अंत्येष्टि...क्या है शाही रिवाज?

यह भी पढ़ें: Udaipur: अरविंद सिंह मेवाड़ के अंतिम दर्शनों को उमड़े लोग...शाही परंपरा से आज होगी अंत्येष्टि !

Tags :
bhajanlal governmentCabinet minister jogaram patelCongress Leader Tikaram JulieJogaram Patel On Congressminister jogaram patelRajasthan Newsकांग्रेस नेता टीकाराम जूलीकैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेलजोगाराम पटेल का कांग्रेस पर पलटवारराजस्थान न्यूज़
Next Article