• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jodhpur: बहुत जल्द मिलेंगे शुभ समाचार ! राजस्थान में नए जिलों पर क्या बोले कानून मंत्री जोगाराम पटेल ?

Jogaram Patel Jodhpur: जोधपुर। राजस्थान में गहलोत सरकार में बनाए गए नए जिलों को लेकर बहस जारी है। मगर सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है। इस बीच राजस्थान की भजनलाल सरकार में कानून मंत्री जोगाराम पटेल (Jogaram...
featured-img

Jogaram Patel Jodhpur: जोधपुर। राजस्थान में गहलोत सरकार में बनाए गए नए जिलों को लेकर बहस जारी है। मगर सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है। इस बीच राजस्थान की भजनलाल सरकार में कानून मंत्री जोगाराम पटेल (Jogaram Patel Jodhpur) ने आज जोधपुर में नए जिलों को लेकर बयान दिया।  उन्होंने कहा कि जिलों को लेकर कमेटी समीक्षा कर रही है, बहुत जल्द ही शुभ समाचार मिलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कुछ नए जिलों को लेकर आशंका भी जाहिर की।

मंत्री जोगाराम बोले बहुत जल्द मिलेंगे शुभ समाचार, मगर...

राजस्थान की भजनलाल सरकार में कानून मंत्री जोगाराम पटेल का कहना है कि राजस्थान में पिछली सरकार की ओर से बनाए गए नए जिलों को लेकर कमेटी काम कर रही है। जब भी समीक्षा पूरी हो जाएगी, बहुत जल्द ही आपको शुभ समाचार मिल जाएंगे। जो जिले नियमों के अनुसार बने हैं, उनको डरने की जरुरत नहीं। जो जिले नियमों के अनुसार नहीं बने। राजनीतिक लाभ या जल्दबाजी में बिना धरातल पर नियमों को देखे बने हैं। उनको लेकर शंका है, इसीलिए कुछ जगह विरोध किया जा रहा है। सरकार पारदर्शिता से बिना भेदभाव के इस मामले में निर्णय करेगी।

'कांग्रेस ने सिर्फ घोषणा कर छोड़ा, व्यवस्था नहीं की'

सरकारी अधिकारी-कर्मचारी लगाना आसान नहीं। जिलों के गठन का काम की प्रक्रिया 10 साल में पूरी होती है। आर्थिक भार भी होता है, प्रशासनिक भार भी होता है। बिल्डिंग भी बनानी पड़ती है। इसमें समय लगता है। इसलिए जनसंख्या, भौगोलिक स्थिति सहित अन्य नियमों को देखकर ही जिले बनाए जाते हैं। सरकार इन्हीं नियमों की समीक्षा कर रही है। पूर्ववर्ती सरकार ने नए जिलों को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की, सिर्फ घोषणा कर छोड़ दिया। ऐसे जिले नहीं बनते।

SI भर्ती मामले में कमेटी CM को भेज चुकी रिपोर्ट

कानून मंत्री जोगाराम पटेल जोधपुर रविवार को जोधपुर दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने यह जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में नए जिलों पर बयान दिया। इस दौरान उनसे जब SI भर्ती को लेकर सवाल किया गया। तो मंत्री जोगाराम ने कहा कि सरकार की ओर से गठित कमेटी ने सभी पक्षों को सुना है। कमेटी की ओर से रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी गई है। अब रिपोर्ट पर गंभीरता से विचार कर सही फैसला किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान में पलटा मौसम...गुलाबी सर्दी की दस्तक ! सिरोही में बारिश, इन जिलों में भी आज बारिश का अलर्ट

यह भी पढ़ें:कर्मचारियों की लॉटरी... भजनलाल शर्मा ने दिया दीपावली का तौहफा, क्या है असली खेल?"

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो