राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

पति को हो जाए एड्स...हर रात ये घिनौना काम करती थी पत्नी, जोधपुर में हैरान कर देने वाला मामला

जोधपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक एड्स पीड़ित पत्नी ने अपने पति को जानबूझकर संक्रमित करने की कोशिश की.
04:46 PM Oct 14, 2024 IST | Punit Mathur

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में सात जन्मों के रिश्तों के बीच एक घिनौनी साजिश का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एड्स पीड़ित एक पत्नी द्वारा पति को षडयंत्र पूर्वक संक्रमित करने के मामले का खुलासा हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक शहर के माता का थान थाना क्षेत्र में पति ने आरोप लगाया कि उसकी एचआईवी पीड़ित पत्नी संबंध बनाते वक्त निरोध (प्रोटेक्शन) इस्तेमाल नहीं करने देती क्योंकि वह चाहती थी कि वह यानि उसका पति भी इस बीमारी से संक्रमित हो जाए.

पीड़ित की ओर से कोर्ट में एक परिवाद दायर कर इसकी जानकारी दी गई जिसमें पीड़ित ने बताया है कि शादी के बाद लगातार पत्नी की ओर से शारीरिक संबंध बनाए जाने के दौरान उसके द्वारा परिवार नियोजन के साधन से हर बार इनकार किया गया. अब इस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद जोधपुर पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है.

पत्नी के बॉयफ्रेंड ने उगले सारे राज

पीड़ित युवक ने पुलिस को जानकारी दी कि बीते 9 जुलाई 2024 को उसकी शादी हुई थी जिसके बादसुहागरात के समय जब उसने कंडोम का इस्तेमाल किया तो उसकी पत्नी भड़क गई और पत्नी ने जबरदस्ती बिना कंडोम के शारिरिक संबंध बनाए और युवक का आरोप है कि इसके बाद वह जब भी संबंध बनाते बिना प्रोटेक्शन के संबंध बनाने की जिद्द करती थी.

वहीं पति के इस व्यवहार से शक होने पर उसने पत्नी के मोबाइल को देखा जिसमें उसके पुराने बॉयफ्रेंड का नंबर मिला. इसके बाद पति ने उसके पुराने प्रेमी को फोन किया जिसने उसकी पत्नी के सारे राज उगल दिए. पीड़ित की पत्नी के बॉयफ्रेंड ने उसे बताया कि महिला को फरवरी 2023 में एचआईवी हो गया था जिसके बाद से उसका इलाज चल रहा है.

पति ने चालाकी से करवाया ब्लड टेस्ट

वहीं पत्नी का ये सच जानने के बाद पति ने इसकी पुष्टि करनी चाही जिसके लिए उसने पत्नी को ब्लड जांच करवाने के लिए कहा लेकिन पत्नी आना-कानी करने लगी. इसके बाद पति ने अपनी कंपनी में नॉमिनेशन के लिए नाम दर्ज करवाने के लिए ब्लड रिपोर्ट देने का बहाना बनाया और खून की जांच करवाने को कहा. इसके बाद 31 अगस्त को दोनों ही पति-पत्नी की खून की जांच करवाई जाती है जिसमें पत्नी एचआईवी पॉजिटिव और पति की रिपोर्ट नेगेटिव आती है.

पति ने ली कोर्ट की शरण

इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा सहयोग नहीं मिलने पर पति ने न्यायालय की शरण ली जिसके बाद माता का थान थाने में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद पत्नी उसके पिता और बहन को मामले में आरोपी बनाया है. इसके साथ ही पुलिस को दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच करने के आदेश दिए गए हैं. सब इंस्पेक्टर छैल सिंह के अनुसार महिला के एड्स से संक्रमित होने के कारण पहले भी उसकी सगाई टूट चुकी है और इस साल ही जुलाई महीने में महिला और उसके परिवार ने महिला की एड्स संक्रमित होने वाली बात को छुपा कर जोधपुर के ही युवक से शादी करवा दी थी.

Tags :
jodhpur newsjodhpur rajasthan newsjodhpur wifejodhpur wife aidsjodhpur wife husband newsएचआईवी संक्रमणजोधपुरजोधपुर अपराधजोधपुर क्राइम न्यूजजोधपुर पति की खबरजोधपुर पति पत्नीजोधपुर पत्नी एड्सषड्यंत्र
Next Article