• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

थे मासे दूर हो गया अशोक जी..." पूर्व CM गहलोत की विधानसभा में लगे उनके लापता होने के पोस्टर

पूर्व सीएम अशोक गहलोत के निर्वाचन क्षेत्र जोधपुर के सरदारपुरा में गहलोत के लापता होने के पोस्टर लगे हैं।
featured-img

Jodhpur Poster Politics: पूर्व मुख्यमंत्री और सरदारपुरा से विधायक अशोक गहलोत लापता हैं ? जोधपुर में (Jodhpur Poster Politics) अशोक गहलोत के निर्वाचन क्षेत्र सरदारपुरा में कुछ ऐसे ही पोस्टर लगे दिख रहे हैं।इन पोस्टर्स पर लिखा है कि हमारे विधायक जी लापता हैं, थे म्हासे दूर हो गया अशोक जी... यह पोस्टर अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं, तो सोशल मीडिया पर भी पोस्टर्स की फोटो वायरल हो रही हैं।

'थे म्हासे दूर हो गया अशोक जी'

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्वाचन क्षेत्र जोधपुर के सरदारपुरा में विधायक को लापता बताते हुए लगाए पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं। यह पोस्टर वार्ड 69 रातानाडा स्थित सांसी कॉलोनी में लगे हैं। स्थानीय निवासी अजय सांसी का कहना है कि लोग विधायक के क्षेत्र में नहीं आने की वजह से नाराज हैं। पूर्व मुख्यमंत्री व सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक गहलोत वैसे तो हमेशा कहते थे कि मैं धांसू दूर नहीं, मगर अब लगता है कि वह हमसे दूर हो गए हैं।

'हम चाहते हैं विधायक क्षेत्र में आएं'

जोधपुर के सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जीतने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व सरदारपुरा विधायक कभी भी अपने क्षेत्र में नहीं आए। उनके नहीं आने से क्षेत्र के कई कामों की गति रुक गई है । वह चाहते हैं कि विधायक अपने क्षेत्र में आएं और जनता की सुध लें। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री और सरदारपुरा विधायक अशोक गहलोत कुछ समय पहले जोधपुर तो आए थे। मगर अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा नहीं किया था।

'किसी को दिखें तो क्षेत्र में आने को कहें'

लोगों का कहना है कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत के निर्वाचन क्षेत्र में नहीं आने से आक्रोशित लोगों ने ही यह पोस्टर लगाए हैं। जिनमें विधायक जी को लापता लिखा गया है।  पोस्टर में लिखा है कि विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद से ही अशोक गहलोत लापता हैं। अगर कहीं दिखे तो बोलिए कि विधानसभा में जाएं और विकास के लिए कुछ करें। हालांकि अभी इस पोस्टर पॉलिटिक्स का कांग्रेस या पूर्व सीएम गहलोत की ओर से जवाब नहीं आया है।