राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

जोधपुर के स्कूल में पुरस्कार स्वरूप महिला-पुरुष संबंधों की किताबें देने पर अभिभावकों का आक्रोश

Books on male-female relationships: जोधपुर। शिकारगढ़ स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय-1 आर्मी में हिंदी पखवाड़े के समापन पर छात्रों को महिलाओं और पुरुषों के रिश्तों (Books on male-female relationships) पर आधारित विवादास्पद पुस्तकें दी गईं। स्कूल प्रशासन ने अब अभिभावकों से...
11:41 AM Sep 29, 2024 IST | Rajesh Singhal

Books on male-female relationships: जोधपुर। शिकारगढ़ स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय-1 आर्मी में हिंदी पखवाड़े के समापन पर छात्रों को महिलाओं और पुरुषों के रिश्तों (Books on male-female relationships) पर आधारित विवादास्पद पुस्तकें दी गईं। स्कूल प्रशासन ने अब अभिभावकों से पुस्तकें लौटाने का अनुरोध किया है, जबकि अभिभावकों ने इस पर सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है।

छात्र-छात्राओं को ईनाम के रूप में दी गईं पुस्तकें

शनिवार, 29 सितंबर को पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय-1 में हिंदी पखवाड़े का समापन हुआ। इस मौके पर स्कूल द्वारा हिंदी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कार के रूप में पुस्तकें वितरित की गईं। कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के छात्रों को उनके प्रदर्शन के आधार पर अलग-अलग श्रेणियों में पुस्तकें प्रदान की गईं।

विवादास्पद सामग्री वाली पुस्तकें

मामला तब सामने आया जब एक छात्रा ने पुरस्कार स्वरूप मिली पुस्तक अपने माता-पिता को दिखाई। पुस्तक का कवर देखते ही अभिभावक चौंक गए, क्योंकि उसमें महिलाओं और पुरुषों के संबंधों पर आधारित कहानियां लिखी गई थीं। कुछ किताबों में तोता-मैना जैसी कहानियां भी शामिल थीं, जो बच्चों के लिए उपयुक्त नहीं मानी जातीं। अभिभावकों ने इस असंवेदनशीलता के खिलाफ सोशल मीडिया पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

प्रिंसिपल ने कहा- गलती की जांच की जाएगी

स्कूल के प्रिंसिपल यू.आर. मेघवाल ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गलती किस स्तर पर हुई है, इसका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बच्चों से ये पुस्तकें वापस ली जाएंगी और उनकी जगह उपयुक्त सामग्री वाली किताबें प्रदान की जाएंगी।

यह भी पढ़ें: Sanchore: सांचौर जिला यथावत रखने की मांग...4 दिन से अनशन कर रहे पूर्व मंत्री बिश्नोई की सेहत बिगड़ी, कलेक्टर ने पिलाया जूस, धरना जारी

यह भी पढ़ें: Jaipur: कांग्रेस कार्यकाल में 42 GSS के निर्माण में 237 करोड़ का घोटाला, बड़े नेताओं की मिलीभगत

Tags :
Book recallControversial booksHindi fortnight eventInappropriate contentjodhpur News Hindijodhpur news latestJodhpur school scandalParents protestPM Shri schoolPrize distribution issueShikargarh school controversyStudent awards controversy
Next Article