Jodhpur: विशेष कैंप में 381 पाक विस्थापितों को मिलेगी भारत की नागरिकता,कैसे बदलेंगे उनके जीवन?
Citizenship amendment act (CAA): राज्य सरकार की ओर से पाक विस्थापितों( Pakistani refugees) को नागरिकता देने के लिए जोधपुर में विशेष कैंप (Special Camps)का आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिवसीय कैंप में विस्थापितों के कल्याण के लिए बनाई गई समितियों के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न सरकारी एजेंसियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। इस कैंप के माध्यम से विस्थापितों के दस्तावेजों में आ रही समस्याओं और विभागीय स्तर पर उत्पन्न मुद्दों का समाधान किया जाएगा। इससे विस्थापितों को बार-बार विभिन्न विभागों में दौड़ने से राहत मिलेगी
381 विस्थापितों को एक साथ मिलेगी भारतीय नागरिकता
इस कैंप के दौरान पहली बार 381 पाक विस्थापितों को एक साथ भारत की नागरिकता (Indian citizenship ) दी जाएगी। जोधपुर में रह रहे इन विस्थापितों को नागरिकता मिलने से यह एक नया रिकॉर्ड (New record) बनेगा। नागरिकता मिलने के बाद, ये विस्थापित भारत में शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे और अब वे भारत के नागरिक कहलाएंगे।
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल का बयान
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल (District Collector Gaurav Agarwal) ने कहा, "राज्य सरकार पाक विस्थापितों की नागरिकता के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। 24 और 25 सितंबर को आयोजित किए जा रहे इस कैंप में विस्थापित अपनी समस्याओं को लेकर आ सकते हैं। सभी विभाग और विस्थापित समिति के पदाधिकारी सहायता के लिए एक साथ उपस्थित रहेंगे।"
किशन सोलंकी का समर्थन
हिंदू विस्थापित संघ के प्रवक्ता किशन सोलंकी ने बताया कि विभागीय स्तर पर कई बार विस्थापितों को देरी का सामना करना पड़ता है। इस तरह के कैंपों से उन्हें मदद मिल रही है, जिससे वे अपने दस्तावेजों में कमी को एक साथ पूरा कर सकते हैं। उन्होंने सरकार से निवेदन किया है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship amendment act (CAA)) लागू होने के बाद पोस्ट ऑफिस में भी पाक विस्थापितों को सुविधाएं प्रदान की जाएं।
.