Jodhpur News: गेट बंद करके टीचर स्कूल में करा रहे थे नकल, फ्लाइंट स्कॉट की टीम देखकर हो गई सिट्टी-पिट्टी गुम
Jodhpur News: जोधपुर। राजस्थान में शिक्षा को लेकर काफी सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच एक ऐसा मामला देखने को मिला जिसने पूरे एजुकेशन सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है। राज्य सरकार नकल रोकने के लिए तरह-तरह के अभियान चला रही है और टास्क फोर्स भी गठित कर रही है।
वहीं, दूसरी ओर जोधपुर के निकट फलोदी जिले में एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनजी के बेरा पर सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। यहां पर स्कूल के अंदर शिक्षक ही छात्रों को ब्लैक बोर्ड पर प्रश्नों के उत्तर लिखकर सामूहिक नकल करवाते हुए नजर आए। (Jodhpur News)
चल रही ओपन स्कूल परीक्षा
मामला जोधपुर के फलोदी का है जहां पर राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षा चल रही थी। इस परीक्षा में सामूहिक नकल का प्रकरण सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। सेक्रेटरी अरुणा राजोरिया ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की फ्लाइंग टीम द्वारा अंजाम दिया गया।
बता दें कि जब फ्लाइंग टीम मौके पर पहुंची तो स्कूल का मुख्य दरवाजा लॉक था और अंदर टीचर, बोर्ड पर सवालों के जवाब लिखकर नकल करवा रहे थे। टीम ने जब यह पूरा माजरा देखा तो पहले तो अपने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड किया और उसके बाद नजदीक के पुलिस थाने को सूचित किया। (Jodhpur News)
मौके पर पहुंची पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की कार्रवाई को अंजाम दिया। बता दें कि इस पूरे मामले में शैक्षिक अधिकारी निशा जैन व उसके स्टाफ के साथ वहां पर पहुंचे तो स्टेट ओपन परीक्षा में नकल चल रही थी। निशा जैन ने बताया कि स्कूल गेट का ताला लगा हुआ पाया। फ्लाइंग टीम ने बाउंड्री कूदकर स्कूल के अंदर प्रवेश किया और सामूहिक नकल करते हुए स्टाफ की भूमिका पाई जाने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
ये भी पढ़ें: डोडा में झुंझुनूं के 2 जवान शहीद, बिजेंद्र की पत्नी को जन्मदिन पर मिली शहादत की खबर, 18 जुलाई को घर आने वाले थे अजय
.