राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

मैं बेटी लेकर जा रहा हूं...शिवराज सिंह ने जोधपुर में की बेटे की शादी...बताई शहर की खास बात

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने पुत्र का विवाह के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें बेटी मिली है
01:55 PM Mar 07, 2025 IST | Rajesh Singhal

Jodhpur News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने पुत्र का विवाह के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें बेटी मिली है। मैं जोधपुर की पवित्र धरती को प्रणाम करता हूं या हमारे सौभाग्य सूर्य का उदय हुआ है। और यही मेरे बेटे कार्तिकेय का बेटी अमानत के साथ पानी ग्रहण संस्कार हुआ है हम बहू नहीं मानते बेटी ले जा रहे हैं हमें बेटी मिली है ,और जोधपुर के सभी साथियों ने (Jodhpur News)कार्यकर्ता भाइयों बहनों ने समय दिया है जो प्रेम दिया है वह अद्भुत है मैं कभी भुला नहीं सकता मैं धन्यवाद देता हूं । कि यह सब मेरा परिवार है और मीडिया का भी मैं आभारी हूं जाते समय भी आप मिले आते समय भी आप मिलते हैं।

"हमें बहू नहीं, बेटी मिली है" 

वहीं उन्होंने कहा कि जोधपुर की पहचान भी अलग है आत्म्यता करुण्यता और शौर्य वीरता के लिए जाना जाता है इसमें आकर हम धन्य होगे, उन्होंने कहा की बेटी दुनिया की सबसे अनमोल रतन होती है बेटियां दया प्रेम करुणा आत्मीयता और मैं तो कहता हूं। दुर्गा लक्ष्मी सबका स्वरूप होती है बिटिया के बिना सृष्टि नहीं चलती बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे मध्य प्रदेश में पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद लाडली बहन योजना शुरू की थी जिसमें हमने तय किया था की बेटी मध्य प्रदेश की धरती पर लखपति ही पैदा होगी हम इतना पैसा उनके बैंक का कार्ड अकाउंट में डालते हैं...

कि पढ़ाई में भी काम आता है और बड़ी होती है तो उसके विवाह में भी काम आता है मैं 50% रिजर्वेशन बेटियों के लिए रिजर्व किया था मध्य प्रदेश में एक नहीं अनेक योजनाओं की श्रृंखला है बेटी बहन के नाम संपत्ति खरीदेगा ताकि बेटियों के नाम भी मकान दुकान मिल रहे, वही शिवराज सिंह चौहान की पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं यहां से अपनी बहुत प्यारी बिटिया को लेकर जा रही हूं राजस्थान का खानपान कलचर अच्छा है.. यहां से बेटी लेकर जा रहा हूं...मैं जोधपुर की पवित्र धरती को प्रणाम करता हूं" जोधपुर के उम्मेद पैलेस में संपन्न हुई केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की शादी

दिल्ली रवाना होने पर मीडिया से बात करते हुए चौहान ने कहा-

"हमें बेटी मिली है, मैं जोधपुर की पवित्र धरती को प्रणाम करता हूं या हमारे सौभाग्य सूर्य का उदय हुआ है और यही मेरे बेटे कार्तिकेय का बेटी अमानत के साथ पणिग्रहण संस्कार हुआ..हम बहू नहीं मानते हम तो बेटी ले जा रहे हैं.

शिवराज ने कहा - मैं जोधपुर के सभी साथियों ने कार्यकर्ता-भाइयों-बहनों ने जो समय और प्रेम दिया वह अद्भुत है..मैं इसे कभी नहीं भुला सकता।

(जोधपुर से पुनीत माथुर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: IIFA 2025 के स्वागत में जयपुर का बड़ा तोहफा! सैंड आर्ट से मेहमानों के लिए लिखा ‘Rajasthan Welcomes You’

यह भी पढ़ें: Rajasthan: जयपुर-उदयपुर में ED-IT की रेड...75 करोड़ के फंड ट्रांसफर का क्या है मामला?

Tags :
jodhpur newsjodhpur news in hindijodhpur news latestJodhpur News RajasthanRajasthan Cultureshivraj singh chouhanकार्तिकेय चौहान विवाहकार्तिकेय विवाहकेंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहानजोधपुर की खबरेंजोधपुर राजनीतिजोधपुर समाचारजोधपुर संस्कारभारतीय राजनीतिराजस्थान जोधपुर की खबरेंराजस्थान समाचारशिवराज सिंह चौहान पुत्र विवाह
Next Article