• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jodhpur: सरकारी राशन लेने के लिए कंबल क्यों ओढ़ रहे लोग? जोधपुर में राशन वितरण का अनोखा नजारा

जोधपुर में राशन वितरण का अनोखा नजारा सामने आया है, यहां लोगों को राशन लेने के लिए कंबल ओढ़ना पड़ता है।
featured-img

Jodhpur News Rajasthan: राजस्थान में राशन वितरण का अनोखा नजारा देखने को मिला, जो काफी दिलचस्प है। (Jodhpur News Rajasthan) राजस्थान की सूर्यनगरी जोधपुर में लोग कंबल ओढ़कर राशन लेते नजर आए। इस नजारे को देखकर लोग हैरान रह गए। उन्होंने राशन वितरक और राशन ले रहे लोगों से इसकी वजह पूछी, तो कुछ ऐसा जवाब मिला कि लोग सोचने पर मजबूर हो गए। आखिर क्या है पूरा मामला...तफ्सील से समझिए

जोधपुर में राशन वितरण का अनोखा दृश्य

राजस्थान में भी राशन की दुकानें मॉर्डन हो गई हैं, अब थम्ब इंप्रेशन और आई स्कैनिंग के बाद उपभोक्ता को राशन का गेहूं और अन्य सामग्री मिलती है। मगर जोधपुर में राशन वितरण के दौरान अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां एक राशन दुकान पर बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं की भीड़ लगी थी और लोग अपनी बारी आने पर कंबल ओढ़कर राशन ले रहे थे। राशन लेने के लिए कंबल ओढ़ने का यह नजारा जिसने देखा वह कौतुहल से देखता रह गया।

राशन के लिए कंबल क्यों ओढ़ रहे लोग?

राशन की दुकान पर दिखे इस अनोखे नजारे की खास वजह है। दरअसल, अब राशन लेने के लिए उपभोक्ता का आई स्कैन होना और थम्ब इम्प्रेशन लेना अनिवार्य है। मगर दोपहर में धूप की वजह से जब लोग राशन लेने जाते हैं तो उन्हें थम्ब इंप्रेशन और आई स्कैनिंग में दिक्कत होती है। खासतौर से आई स्कैनिंग ठीक से नहीं हो पाती, जबकि अंधेरा करते ही आई स्कैनिंग बिल्कुल क्लियर रहता है। यही वजह है कि यहां उपभोक्ता कंबल ओढ़कर अंधेरे में आई स्कैनिंग करवाकर राशन ले रहे हैं।

आई स्कैनिंग में दिक्कत रहती है...!

राशन की दुकानों पर इस समस्या के बारे में रसद विभाग भी जानता है। रसद विभाग के अफसरों का कहना है कि आजकल राशन के लिए आई स्कैनिंग और थम्ब इंप्रेशन जरुरी है, कई दुकानों पर दोपहर में उजाले में आई स्कैनिंग में दिक्कत की समस्या रहती है। कंबल ओढ़कर राशन लेने के बारे में विभाग को जानकारी नहीं है, मगर अंधेरे में आसानी से आई स्कैनिंग हो जाए, इसलिए लोग ऐसा कर रहे होंगे।

यह भी पढ़ें: विधानसभा में ‘चौथ वसूली’ पर बवाल, विपक्ष का वार...ये सरकार नहीं, संगठित वसूली गिरोह!

यह भी पढ़ें: "ओम जी आपको इस प्रोग्राम में नहीं आना चाहिए..." अशोक गहलोत ने क्यों की लोकसभा स्पीकर से ऐसी अपील?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो