राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jodhpur: राजस्थान में चिकित्सा विभाग करेगा 55 हजार नई भर्ती,  जोधपुर में बोले चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का कहना है कि राजस्थान में चिकित्सा विभाग जल्द 55 हजार नई भर्तियां करेगा।
05:34 PM Dec 01, 2024 IST | Punit Mathur

Jodhpur News Rajasthan: राजस्थान में चिकित्सा व्यवस्थाएं जल्द दुरुस्त होने वाली हैं, क्योंकि चिकित्साविभाग रिक्त पदों पर 55 हजार नई भर्तियां करने जा रहा है। (Jodhpur News Rajasthan) चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जोधपुर दौरे के दौरान यह जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने भजनलाल कैबिनेट में धर्मांतरण विधेयक के प्रस्ताव को मंजूरी, विधानसभा उप चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर भी मीडिया से बात की।

चिकित्सा विभाग में 55 हजार नई भर्तियां

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का कहना है कि राजस्थान में चिकित्सा विभाग में डॉक्टर्स-लैब टेक्निशियन्स की कमी है, जिससे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोनोग्राफी, रेडियोग्राफी की मशीनें हैं, मगर ऑपरेटर नहीं है। बाड़मेर-जैसलमेर जैसे दूरदराज के इलाकों में स्टाफ की कमी की दिक्कत हैं। मगर अब हम चिकित्सा विभाग में 55 हजार नई भर्तियां करने जा रहे हैं। इससे दूरदराज के इलाकों में डॉक्टर- स्टाफ की कमी दूर होगी और लोगों को सहज चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।

धर्मांतरण विधेयक पर क्या बोले खींवसर?

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर आज जोधपुर प्रवास पर आए थे। उन्होंने यहां पूर्व विधायक स्वर्गीय सूर्यकांता व्यास के आवास पर पहुंचकर संवेदनाएं व्यक्त कीं। इसके बाद चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने मीडिया से बातचीत में प्रदेश में धर्मांतरण विधेयक प्रस्ताव को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो फैसला लिया है, वह सोच समझकर जनता के फायदे के लिए लिया है। मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि अभी सरकार का फोकस राइजिंग राजस्थान पर है, जिससे प्रदेश में ज्यादा निवेश आए और रोजगार के अवसर बढ़ें।

अजमेर दरगाह का सवाल टाल गए मंत्री

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से अजमेर दरगाह में मंदिर के दावे वाले विवाद पर भी सवाल किया गया। मगर  मंत्री ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मुझे इस विषय की जानकारी नहीं है। वहीं उप चुनाव में जीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा एक सीट से पांच सीट पर पहुंच गई। यह एक सैंपल टेस्टिंग थी, जिसमें भाजपा पास हुई है। मूंछ दांव पर लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लास्ट डे RLP को समर्थन दे दिया था, यह हमारे लिए काफी चैलेजिंग हो गया। इसलिए जनता से अपील की और जनता ने इस अपील पर भाजपा को वोट दिया।

यह भी पढ़ें: Jaipur: जयपुर की MI रोड का नाम गोविंद देव मार्ग ! मिर्जा इस्माइल के नाम पर क्यों भड़के विधायक गोपाल शर्मा?

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के पूर्व विधायक ने भाजपा को खोल दिया राज! बता दिया तो भजनलाल की वजह से दौसा सीट पर हार…

Tags :
bhajanlal governmentGajendra Singh KhinswarHealth Minister Gajendra Singh Khinswarjodhpur newsJodhpur News RajasthanRajasthan Newsगजेंद्र सिंह खींवसरचिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसरजोधपुर न्यूजजोधपुर न्यूज राजस्थानभजनलाल सरकारराजस्थान न्यूज़
Next Article