• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पहले खेली ताबड़तोड़ पारी फिर मैदान में गिर पड़ा क्रिकेटर, जोधपुर में खेलने के दौरान 40 साल के युवक की मौत

जोधपुर में क्रिकेट खेलते हार्ट अटैक आने से युवक की मौत हो गई। 40 साल के युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।
featured-img

Jodhpur News Rajasthan: राजस्थान के जोधपुर में क्रिकेट खेलते- खेलते 40 साल के शख्स की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक को अचानक सीने में दर्द हुआ। (Jodhpur News Rajasthan) इसके बाद युवक को उल्टी हुई और कुछ ही देर में युवक ने अपने दोस्त के हाथों में दम तोड़ दिया। चुस्त दुरुस्त युवक की अचानक खेलते-खेलते मौत से हर कोई हैरान रह गया।

क्रिकेट खेलते-खेलते हार्ट अटैक

जोधपुर में कुछ युवक गोशाला क्रीडा संगम मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। दोनों टीमों के बीच काफी रोचक मुकाबला चल रहा था। एक टीम की तरफ से 40 साल के नीरज अरोड़ा बैटिंग करने उतरे। नीरज ने शानदार बैटिंग की, इसके बाद आउट हो गए। आउट होने के बाद नीरज अरोड़ा पवैलियन लौट रहे थे, तभी उनके सीने में दर्द होने लगा। सीने में तकलीफ होने पर नीरज एक तरफ कुर्सी पर जा बैठे। उन्हें परेशान देख दोस्त उनके पास पहुंचे।

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

नीरज अरोड़ा ने दोस्तों को पानी पिलाने को कहा। दोस्तों ने नीरज को पानी पिलाया, इसके बाद नीरज ने बताया कि उन्हें सीने में दर्द हो रहा है, दोस्तों ने तुरंत उन्हें हॉस्पिटल ले जाने का इंतजाम किया। इस बीच नीरज को एक बार उल्टी हुई और कुछ ही देर बाद नीरज ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि नीरज को इससे पहले भी एक बार हार्ट अटैक आ चुका था।

हर संडे क्रिकेट खेलने के शौकीन थे नीरज

दोस्त नीरज को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक क्रिकेट खेलते- खेलते चुस्त दुरुस्त युवक की मौत से हर कोई स्तब्ध रह गया। 4 जनवरी को इस घटना के बाद मैच भी रद्द कर दिए गए। बताया जा रहा है कि नीरज के पिता का निधन हो चुका है। वह मां और दो बहनों के साथ रहते हैं। नीरज का नमकीन का अच्छा कारोबार था। मगर रविवार को वे फ्रेंड्स के साथ क्रिकेट खेलने जरुर जाते थे।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: सरकारी भर्ती में फरवरी से और सख्ती...नहीं बैठ पाएंगे डमी अभ्यर्थी ! जानें कैसी रहेगी सुरक्षा?

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में दो दिन धूप के बाद आज फिर घना कोहरा, तीन जिलों में बूंदाबांदी के आसार !

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो