राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: आसाराम क्यों जाना चाहता है पुणे के माधोबाग? अदालत ने दी 17 दिन की पैरोल

यौन शोषण केस में घिरे आसाराम को अदालत ने 17 दिन की पैरोल दी है, आसाराम को तीसरी बार इलाज के लिए पैरोल मिली है।
05:18 PM Dec 10, 2024 IST | Rajasthan First

Jodhpur News Rajasthan: यौन शोषण के मामले में घिरे आसाराम को एक बार फिर राजस्थान हाईकोर्ट ने पैरोल दी है। (Jodhpur News Rajasthan) आसाराम पिछले एक महीने से पैरोल पर ही है और जोधपुर के निजी आयुर्वेद अस्पताल में भर्ती है। आज मंगलवार को उसकी पैरोल खत्म होनी थी, मगर इससे पहले ही आसाराम ने अदालत से पैरोल बढ़ाने की अपील कर दी। जिसके बाद अब अदालत ने 17 दिन की पैरोल मंजूर की है।

जोधपुर में आयुर्वेद अस्पताल में भर्ती आसाराम

आशाराम पिछले एक महीने से इलाज ले रहा है, वह जोधपुर के निजी आयुर्वेद अस्पताल में भर्ती है। इलाज के लिए उसने कोर्ट से पैरोल मांगी थी। जिस पर अदालत की ओर से 10 नवंबर से आसाराम को 30 दिन की पैरोल दी थी। इसके बाद आसाराम यहां इलाज करवा रहा है। आज आसाराम की इस 30 दिन की पैरोल की समयावधि पूरी हो गई। मगर अब अदालत ने उसे 17 दिन की पैरोल और दे दी है।

माधोबाग क्यों जाना चाहता आसाराम ?

आसाराम ने 30 दिन की पैरोल अवधि समाप्त होने से पहले ही अदालत में अपील दायर की थी। जिसमें पैरोल अवधि को बढ़ाने की अपील की गई। आसाराम ने यह अपील इलाज के लिए दायर की थी, जिसमें उसने अदालत से इलाज के लिए पैरोल देने की अपील की। इस पर अदालत ने उसे 17 दिन की पैरोल दी है, जो 15 दिसंबर से मिलेगी। आसाराम इलाज के लिए पुणे के माधोबाग जाना चाहता है।

आसाराम को तीसरी बार मिली पैरोल

आसाराम को गिरफ्तारी के बाद तीसरी बार पैरोल मिली है, अदालत ने आसाराम को इलाज के लिए 15 दिसंबर से 17 दिन की पैरोल मंजूर की है। इससे पहले आसाराम को 7 नवंबर को 30 दिन की पैरोल मिली थी, यह पैरोल भी जोधपुर के निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज के लिए दी गई थी। इससे पहले 13 अगस्त को भी आसाराम को अदालत ने 7 दिन की पैरोल मंजूर की थी। तब भी आसाराम पुणे के माधोबाग अस्पताल में इलाज के लिए गया था।

यह भी पढ़ें:Churu:सिद्धू मूसेवाला के कातिल का खुलासा! कुख्यात अपराधी की चूरू कोर्ट में पेशी, लॉरेंस गैंग से कनेक्शन!

यह भी पढ़ें:बीकानेर में अजीबोगरीब चोरी! कीमती सामान नहीं दिनदहाड़े ये सामान ले उड़ा चोर, हक्की-बक्की रह गई महिला!

Tags :
Asharam got paroleJodhpur News RajasthanJodpur newsRajasthan Newsआसाराम को पैरोलजोधपुर न्यूजजोधपुर न्यूज राजस्थानराजस्थान न्यूज़
Next Article