राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

SDM प्रियंका बिश्नोई की मौत का हर राज खुलेगा! कलेक्टर ने CMO भेजी जांच रिपोर्ट...अब सरकार करेगी फैसला

Ras Priyanka Bishnoi Death: जोधपुर की असिस्टेंट कलेक्टर (ACM) Priyanka Bishnoi की रहस्यमयी मौत के मामले में जांच रिपोर्ट शुक्रवार को कलेक्टर गौरव अग्रवाल को सौंपी गई। हालांकि, कलेक्टर ने रिपोर्ट को सार्वजनिक करने से मना कर दिया और सीधे...
04:49 PM Sep 20, 2024 IST | Punit Mathur

Ras Priyanka Bishnoi Death: जोधपुर की असिस्टेंट कलेक्टर (ACM) Priyanka Bishnoi की रहस्यमयी मौत के मामले में जांच रिपोर्ट शुक्रवार को कलेक्टर गौरव अग्रवाल को सौंपी गई। हालांकि, कलेक्टर ने रिपोर्ट को सार्वजनिक करने से मना कर दिया और सीधे राज्य सरकार को भेजने का फैसला किया है, जिससे सस्पेंस और गहरा गया है।

परिवार ने डॉक्टरों पर लगाया गंभीर लापरवाही का आरोप

5 सितंबर को जोधपुर के वसुंधरा हॉस्पिटल में प्रियंका का बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। परिवार ने हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ऑपरेशन के दौरान एनेस्थीसिया की ओवरडोज या अत्यधिक रक्तस्राव हुआ, जिससे प्रियंका की स्थिति और खराब हो गई। इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के सिम्स हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां 13 दिन बाद उनकी मौत हो गई।

सुरपुरा में अंतिम संस्कार से पहले समाज का उग्र प्रदर्शन

गुरुवार को जब प्रियंका का पार्थिव शरीर जोधपुर पहुंचा, तो समाज के लोग और परिवारजन हॉस्पिटल के खिलाफ एफआईआर की मांग पर अड़ गए। करीब साढ़े चार घंटे के विरोध के बाद अंततः प्रियंका का अंतिम संस्कार सुरपुरा (फलोदी) में कर दिया गया।

तीन दिन पहले बनी मेडिकल कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, लेकिन बना रहस्य

इस मामले की जांच के लिए कलेक्टर ने एसएन मेडिकल कॉलेज की टीम गठित की थी, जिसमें विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों को शामिल किया गया। शुक्रवार को रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी गई, लेकिन रिपोर्ट के नतीजों को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ। कलेक्टर ने इसे सरकार को भेजने की बात कही है।

RAS अफसर प्रियंका विश्नोई - 2016 बैच की होनहार अधिकारी

प्रियंका विश्नोई 2016 बैच की RAS अधिकारी थीं और हाल ही में उनका ट्रांसफर नगर निगम उपायुक्त पद पर हुआ था, लेकिन गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के चलते वे जॉइन नहीं कर पाईं।

हॉस्पिटल का बचाव – ‘ब्रेन की दुर्लभ समस्या बनी मौत की वजह’

वसुंधरा हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सफाई दी कि ऑपरेशन के बाद प्रियंका के ब्रेन में पहले से मौजूद एवी मालफॉर्मेशन की वजह से उनकी हालत बिगड़ी। उनका दावा है कि यह दुर्लभ स्थिति ऑपरेशन के 24 घंटे बाद लीक हो गई, जिससे प्रियंका की जान चली गई।

Tags :
Anesthesia issuesCollector's inquiryEmergency treatmentFamily protestHealth care accountabilityInvestigation reportJodhpur hospitaljodhpur newsjodhpur News Hindijodhpur news in hindijodhpur news latestjodhpur news todayJodhpur SDM Priyanka Bishnoi DeathMedical committee reportMedical malpracticeMedical NegligenceMortality investigationPatient safety Rajasthan governmentPriyanka Bishnoipriyanka bishnoi sdmPriyanka VishnoiPublic outcryRajasthan Administrative Service (RAS)RAS Priyanka Bishnoi DeathSurgical complications Vashundhara HospitalSurgical procedure
Next Article