राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

जोधपुर में बिना फायर NOC के हो गया लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पहला मैच, निगम ने दिया 95 हजार का नोटिस

Legends League Cricket 2024: जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेली जा रही लीजेंड्स लीग क्रिकेट पहले मैच के बाद ही विवादों में आ गई है जहां शुक्रवार शाम हुए पहले मैच के बाद दक्षिण नगर निगम के चीफ फायर...
11:18 AM Sep 21, 2024 IST | Punit Mathur

Legends League Cricket 2024: जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेली जा रही लीजेंड्स लीग क्रिकेट पहले मैच के बाद ही विवादों में आ गई है जहां शुक्रवार शाम हुए पहले मैच के बाद दक्षिण नगर निगम के चीफ फायर ऑफिसर की टीम ने आयोजकों को 95 हजार रुपए का नोटिस थमा दिया. जानकारी के मुताबिक निगम की ओर से कहा गया है कि आयोजकों ने स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले फायर NOC के लिए अप्लाई किया था लेकिन निगम कोष में डिमांड राशि नहीं जमा करवाई थी.

इसके बाद निगम ने आयोजकों को फायर NOC जारी नहीं की और स्टेडियम के बाहर कोई भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं लगाई गई. हालांकि आयोजकों ने कल बिना एनओसी के ही पहला मैच जरूर करवा दिया. निगम ने नोटिस में कहा है कि आयोजकों ने एनओसी लिए बिना मानव जीवन के साथ खिलवाड़ एवं नियम विरुद्ध है.

स्टेडियम पहुंचकर दिया निगम ने नोटिस

नगर निगम ने अपने नोटिस में आयोजकों को कहा है कि बिना फायर एनओसी इस तरह से मैच करवाना नियम के खिलाफ है और अगर इस दौरान वहां किसी भी तरह का फायर इंसीडेंट होता है तो उसके लिए आयोजक खुद जिम्मेदार होंगे. वहीं नगर निगम के चीफ फायर ऑफिसर ने जानकारी दी कि फायर एनओसी की डिमांड राशि देने के लिए हमनें आयोजकों को नोटिस दिया था लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया था जिसके बाद मौके पर पहुंचकर आयोजकों से राशि ली गई.

निगम ने लिए 50 हजार रुपए

बताया जा रहा है कि निगम के अधिकारियों ने मौके पर जाकर निगम के खाते में ऑनलाइन पेमेंट के जरिए आयोजकों से ₹50000 जमा करवाए और बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट करवाने वाले आयोजकों को बाकी के 45,000 रुपये की चालान राशि जमा करवाने के लिए 2 दिन का समय दिया है. इधर बता दें कि अभी तक आयोजकों को निगम ने फायर एनओसी नहीं दी है.

Tags :
jodhpur legends league cricketjodhpur muncipal corporationjodhpur newslegend cricket league 2024legend league cricket 2024legends cricket leaguelegends league cricketlegends league cricket 2024legends league cricket 2024 liveजोधपुर राजस्थानबरकतुल्लाह खान स्टेडियमलीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024लीजेंड्स लीग क्रिकेट जोधपुर
Next Article