• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jodhpur: भैंस किसकी ? पता लगवाने बुलवाए बच्चे...फिर ऐसे हुआ खुलासा ! जोधपुर का दिलचस्प मामला

राजस्थान के जोधपुर में तीन भैंसों के असली मालिक को ढूंढने के लिए पुलिस ने एक दिलचस्प तरीका अपनाया है, जो चर्चा में है।
featured-img

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर से एक दिलचस्प मामला आया है। यहां पुलिस ने एक गाड़ी से तीन भैंस छुड़वाईं थीं। (Jodhpur News) पुलिस ने भैंस छुड़वाकर थाने में बांध ली, मगर इनके मालिक की तलाश कैसे हो? पुलिस के सामने यह मुश्किल खड़ी हो गई। इसके बाद पुलिस ने दिलचस्प तरीके से तीनों भैंसों के असली मालिक का पता किया। पुलिस की इस अनूठी कार्रवाई की अब पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है।

पुलिस ने गाड़ी से बरामद की तीन भैंस

यह मामला जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के बनाड़ पुलिस थाना इलाके का है। पुलिस ने कुछ दिन पहले गश्त के दौरान भैंस ले जा रहे मोहम्मद शरीफ को रुकवाया था। शरीफ से भैंसों के बारे में पूछताछ की, तो वह सही जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने तीनों भैंसों को थाने में ही बांध दिया और शरीफ को कागजात लेकर पुलिस थाने आने को कहा। मगर शरीफ नहीं आया, इससे पुलिस के सामने यह मुश्किल हो गई कि इन भैंसों का क्या किया जाए?

भैंस मालिक का पता लगाना हुआ मुश्किल !

बनाड़ थाना पुलिस की टीम ने असली मालिक का पता लगाने के लिए भैंसों का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। अगले दिन जिसकी गाड़ी से भैंस पकड़ी गईं थीं, वहीं मोहम्मद शरीफ पुलिस के पास पहुंचा और कहा कि भैंस उसकी हैं। मगर पुलिस ने कहा कि हम कैसे मान लें कि भैंस आपकी हैं। इस पर शरीफ ने कहा कि भैंस के बच्चे उसके घर पर ही हैं। वह बाड़े से भैंसों को घर लेकर ही जा रहा था।

पुलिस ने दिलचस्प तरीके से केस सुलझाया

पुलिस के मुताबिक मोहम्मद शरीफ की बात सुनने के बाद भी हमें सुनिश्चित करना था कि भैंस असली मालिक तक ही पहुंचे। इसलिए मोहम्मद शरीफ को भैंस के बच्चों को थाने लेकर आने को कहा गया। शरीफ भैंस के बच्चों को थाने लाया तो बच्चे मां को देखते ही उसके पास पहुंच गए और दूध पीने लगे। इसके बाद पुलिस को भी विश्वास हो गया कि भैंस का असली मालिक कौन है और फिर पुलिस ने भैंस उसको सौंप दीं।

यह भी पढ़ें:"आधी रात में पुलिस ने की बर्बरता..." SI भर्ती मामले में नया बवाल, मंजू शर्मा ने सुनाई दिल दहला देने वाली कहानी!

यह भी पढ़ें:"ये कैसी इंटेलीजेंस है..." किरोड़ी लाल बोले- क्या मैं राइजिंग राजस्थान में विघ्न डालूंगा, शर्मनाक है रिपोर्ट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो