• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"अब किसी तरह की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त..." जोधपुर पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत की दो टूक, बोले- राजस्थान में डबल इंजन की सरकार

Jodhpur News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंत्री पद की शपथ लेने के बाद में पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र जोधपुर पहुंचे जहां उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. वहीं जोधपुर पहुंचने के बाद में उन्होंने जोधपुर के...
featured-img

Jodhpur News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंत्री पद की शपथ लेने के बाद में पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र जोधपुर पहुंचे जहां उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. वहीं जोधपुर पहुंचने के बाद में उन्होंने जोधपुर के सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली जहां सभी विधानसभाओं के विधायक भी मौजूद रहे. बैठक की शुरुआत में ही शेखावत ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए संदेश दिया कि अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है जहां किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसी तरह की लापरवाही करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.

इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में हुए जोधपुर में तमाम विवादों के ऊपर भी संज्ञान और अधिकारियों से फीडबैक लिया. बता दें कि इस बैठक में गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ में जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, फलोदी विधायक पब्बा राम बिश्नोई, ओसिया विधायक भैराराम सियोल और जोधपुर से राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत भी बैठक में मौजूद रहे.

शहर के लचर ड्रेनेज सिस्टम पर लगाई फटकार

शेखावत ने बैठक में सबसे पहले 2 दिन पहले मानसून की पहली बारिश के दौरान खुले नाले में गिरने से एक युवक की हुई मौत को लेकर अधिकारियों को लताड़ लगाई और इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं बैठक में जोधपुर के तमाम नालों और ड्रेनेज सिस्टम पर विधायकों ने शिकायत करना शुरू कर दिया तो केंद्रीय मंत्री ने शहर में लचर पड़े ड्रेनेज सिस्टम पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए सही करने के लिए कहा है.

वहीं बैठक में पूर्ववर्ती सरकार में जोधपुर के क्षेत्र में 57 किलोमीटर लंबी सड़क को लेकर विवाद उठा इस पर जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ने कहा कि शहर के क्षेत्र में सिर्फ कागजों में ही 57 किलोमीटर लंबी सड़क बना दी गई है और धरातल पर यह सड़क नहीं है. इस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लताड़ लगाई और कहां की ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले उन इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई करने की आवश्यकता है जो इसमें शामिल है और दोषी है. इसके साथ ही जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल को कहा कि उन इंजीनियरों को तुरंत प्रभाव से 16 सीसी का नोटिस देकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए.

बिजली कटौती को लेकर दिए सख्त संदेश

वहीं बैठक में बिजली विभाग का नंबर आया तो केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डिस्काउंट के कारण मौजूदा राज्य सरकार की छवि खराब हो रही है अगर डिस्कॉम सही तरीके से कार्य करता तो पिछली राज्य सरकार को भी हार का मुंह नहीं देखना पड़ता. इसी बीच में ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने बिजली कटौती को लेकर शिकायत की तो डिस्काउंट के अधिकारियों ने कहा राज्य में बिजली की कमी होने के कारण हमें कटौती करनी पड़ रही है तो ओसियां विधायक ने कहा कि बात कटौती की नहीं है बात जिस समय कटौती की जा रही है वह गलत है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने डिस्कॉम के अधिकारियों को कहा कि आपकी मिलीभगत है, आप किस तरह से कार्य करते हैं मुझे सब मालूम है आप सबके सामने मुझसे मत बुलवाइए.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो