Jodhpur: जोधपुर के MDM अस्पताल के वार्ड में लगी आग, महिला झुलसी ! बीड़ी से आग का अंदेशा
Jodhpur Hospital Fire: राजस्थान के जोधपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती एक मरीज की जान मुश्किल में फंस गई। (Jodhpur Hospital Fire) मरीज जिस एक्यूट केयर वार्ड में भर्ती थी, उसमें आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से मरीज झुलस गया। परिजनों का आरोप है कि आग लगने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन मरीज को बचाने नहीं आया। परिजनों ने ही मरीज को बाहर निकाला। जिसके बाद अस्पताल के इंतजामों पर सवाल उठ रहे हैं।
वार्ड में आग से झुलसी महिला मरीज
जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल में रविवार रात बड़ा हादसा टल गया। यहां एक्यूट केयर वार्ड में अचानक आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से महिला मरीज झुलस गई। आग से महिला मरीज के हाथ और गले के पास का हिस्सा झुलस गया। परिजनों का कहना है कि आग लगने के बाद कोई भी स्वास्थ्यकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। परिजनों ने ही मरीज को आग से बचाकर बाहर निकाला।
परिजन के बीड़ी पीने से लगी आग!
जोधपुर के सरकारी अस्पताल के वार्ड में आग लगने के मामले में अस्पताल प्रशासन की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है। जिसमें मरीज के परिजन के बीडी पीने से आग लगने की आशंका जताई गई है। दूसरी तरफ मामले में शॉर्ट सर्किट से भी आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस आग के कारणों की जांच में जुटी है। जांच के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
अस्पताल के इंतजामों की खुली पोल
जोधपुर संभाग के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल के वार्ड में आग लगने की घटना से अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं। मरीज के परिजनों का कहना है कि जिस वक्त वार्ड में आग लगी, उस वक्त अस्पताल में कोई भी स्टाफ नहीं था। आग लगने के काफी देर बाद मौके पर पहुंचे। मरीज के परिजनों को ही आग से मरीज को बचाना पड़ा। इससे अस्पताल के सुरक्षा इंतजामों का पता लगता है।
यह भी पढ़ें: Bhilwara: भीलवाड़ा में पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़ ! दो बदमाशों को गोली लगी, कांग्रेस नेता के घर पर की थी फायरिंग
यह भी पढ़ें: Dausa: बाराती ने शादी में मचा दिया कोहराम...9 लोगों को कार से कुचला, दुल्हन के भाई की मौत !
.