राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jodhpur Four Babies Birth : प्रसूता ने चार बच्चों को दिया जन्म, चारों बच्चे एकदम स्वस्थ

Jodhpur Four Babies Birth : जोधपुर । जुड़वा बच्चों के जन्म के मामले तो अक्सर आते रहते हैं, लेकिन जोधपुर के उम्मेद राजकीय अस्पताल में जैसलमेर की एक प्रसूता ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। इनमें दो...
11:06 PM May 06, 2024 IST | C Pachrangia

Jodhpur Four Babies Birth : जोधपुर । जुड़वा बच्चों के जन्म के मामले तो अक्सर आते रहते हैं, लेकिन जोधपुर के उम्मेद राजकीय अस्पताल में जैसलमेर की एक प्रसूता ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। इनमें दो लड़के हैं और दो लड़की हैं। चारों बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं।

 

 

जैसलमेर से किया जोधपुर रेफर

 

 

मिली जानकारी के अनुसार जैसलमेर निवासी चंद्र सिंह को पत्नी तुलछा को तीन माह से जैसलमेर के सरकारी अस्पताल में उपचार दिला रहे थे। लेकिन जब सोनोग्राफी में चार बच्चे नजर आए तो प्रसूता को डॉक्टर्स ने जोधपुर रेफर कर दिया। जहां आज प्रसूता ने चारों बच्चों को जन्म दिया।

 

 

महिला और बच्चों की सेहत सामान्य

 

 

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि महिला की सिजिरीयन डिलीवरी करवाई गई। प्रसव के बाद महिला सामान्य स्थिति में है। चारों बच्चों की सेहत भी नॉर्मल है। लेकिन फिर भी डॉक्टर्स और स्टाफ इन पर पूरी नजर बनाए हुए है। बार - बार सभी की जांच की जा रही है।

 

 

बहुत कम आते हैं ऐसे मामले

 

 

डॉक्टर्स का कहना है कि एक साथ चार बच्चों के जन्म का मामले बहुत कम आते हैं। इस तरह के दुर्लभ मामलों में सभी बच्चों की और प्रसूता की जान को भी खतरा रहता है। मामला जब अस्पताल में आया तो डॉक्टर्स और स्टाफ भी एक बारगी हैरान रह गया। लेकिन फिर अस्पताल के डॉक्टर्स ने केस को हैंडल किया और बेहद सावधानी के साथ सफलतापूर्वक डिलीवरी करवाई। डिलीवरी के बाद डॉक्टर्स और स्टाफ ने चैन की सांस ली तो वहीं महिला के परिजनों ने सभी का मुंह मीठा करवाकर धन्यवाद दिया।

 

यह भी पढ़ें :Jolly LLB 3 in controversy : शूटिंग के दौरान ही विवादों में आ गई जॉली एलएलबी 3, वकीलों ने छवि धूमिल करने का लगाया आरोप, सेशन कोर्ट में दी अर्जी

 

ये भी पढ़ें : Accident in Jhunjhunu: सिंघाना के पास भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

 

यह भी देखें : ED's action in Jharkhand : झारखंड में मंत्री आलमगीर के पीएस का नौकर निकला करोड़पति, ईडी ने किया 25 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद, कई ठिकानों पर चल रहा सर्च

Tags :
Birth to four childrenHealth department RajasthanHealth NewsHealth News in hindiJodhpurjodhpur newsUmmed Hospital JodhpurUnique case in Jodhpur :जोधपुर
Next Article