राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

जोधपुर में दिनदहाड़े चाकूबाजी! युवक के गले पर मारा चाकू...सड़क पर हुआ जमकर खून-खराबा

जोधपुर चांदपोल क्षेत्र में आज दिनदहाड़े चाकू बाजी से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका फिलहाल इलाज चल रहा है.
12:04 PM Jan 07, 2025 IST | Punit Mathur

Jodhpur Crime News: जोधपुर के चांदपोल क्षेत्र में आज दिनदहाड़े एक चाकूबाजी की घटना से सनसनी फैल गई. मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में मंगलवार सुबह चाकूबाजी की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि चांदपोल के गोवर्धन नगर में पारिवारिक विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ पड़े. यह विवाद पिछले 15 दिन से चल रहा था और आज अचानक खून खराबे तक पहुंच गया.

सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा मामला 

घटना के मुताबिक एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से वार किया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना होने के तुरंत बाद ही पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस मौके पर थाना अधिकारी महेश गुर्जर पहुंचे. खांडा फलसा थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद घायल को गंभीर अवस्था में MDM अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और लोगों की सूचना के आधार पर एक शख्स को हिरासत में लिया है.

एक ही परिवार के दोनों युवक 

आपको यह भी बता दें कि यह दोनों युवक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं और पारिवारिक विवाद के चलते ही आज चाकू बाजी तक विवाद जा पहुंचा. पिछले 15 दिन से लगातार एक दूसरे के बीच झगड़ा हो रहे थे और आज यह झगड़ा इतना बड़ा की चाकू से एक ने दूसरे युवक पर वार किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Tags :
crime in jodhpurCrime' NewsJodhpurJodhpur crimeJodhpur Crime Newsjodhpur local newsjodhpur newsJodhpur PoliceMDM हॉस्पिटल जोधपुरmurder in jodhpurRajasthan CrimeRajasthan Crime Newsचाकूबाजीजोधपुरजोधपुर अपराधजोधपुर की खबरेंजोधपुर पुलिसजोधपुर राजस्थानपारिवारिक विवाद
Next Article