राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jodhpur Corruption News: रिश्वत ले रहा था हेड कॉनस्टेबल, ACB की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

Jodhpur Corruption News: ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. की जोधपुर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुए वचनाराम हैड कॉनस्टेबल, पुलिस थाना बालेसर, जिला जोधपुर ग्रामीण को परिवादी से 2 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया...
03:14 PM Aug 22, 2024 IST | Ritu Shaw

Jodhpur Corruption News: ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. की जोधपुर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुए वचनाराम हैड कॉनस्टेबल, पुलिस थाना बालेसर, जिला जोधपुर ग्रामीण को परिवादी से 2 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

चरित्र सत्यापन के एवज में मांगी रिश्वत

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. की जोधपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि चरित्र सत्यापन जारी करने की एवज में आरोपी वचनाराम हैड कॉनस्टेबल, पुलिस थाना बालेसर, जिला जोधपुर ग्रामीण द्वारा 2 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री हरेन्द्र महावर के सुपरवीजन में एसीबी की जोधपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जा। आज पुलिस निरीक्षक श्री मनीष वैष्णव मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी वचनाराम हैड कानिस्टेबल, पुलिस थाना बालेसर, जिला जोधपुर ग्रामीण को परिवादी से 2 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: Bundi Corruption News: ACB के हत्थे चढ़ा सहायक विकास अधिकारी, भ्रष्टाचार करने के बावजूद मिला प्रमोशन!

Tags :
ACBAnti Corruption BureauCorruption NewsJodhpur Corruption Newsजोधपुर करप्शन न्यूजहैड कॉनस्टेबल को रिश्वत लेते पकड़ा
Next Article