• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jodhpur: जोधपुर के बजट में क्या ? स्टेडियम, पिंक टॉयलेट से लेकर पाक विस्थापितों तक के लिए ऐलान

जोधपुर दक्षिण नगर निगम की बजट बैठक हुई, जिसमें शहर में विकास कार्यों के लिए 843 करोड़ का बजट पारित किया गया।
featured-img

Jodhpur Budget 2025:  जोधपुर दक्षिण नगर निगम की बजट बैठक में आज 843 करोड़ का बजट पारित किया गया। (Jodhpur Budget 2025) इस बजट में युवाओं के लिए स्टेडियम, महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाने से लेकर पाक विस्थापित हिंदूओं को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने जैसे कई ऐलान किए गए। वहीं शहर की सूरत संवारने के लिए भी कई प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई। हालांकि इस दौरान भ्रष्टाचार, लापरवाही जैसे मुद्दों पर जमकर हंगामा भी हुआ।

जोधपुर दक्षिण निगम की बजट बैठक

जोधपुर दक्षिण नगर निगम की बजट बैठक में आज 843 करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इससे पहले निगम के अधिकारियों के काम नहीं करने और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बैठक में जमकर हंगामा भी हुआ। पार्षदों के साथ खुद महापौर वनिता सेठ, विधायक अतुल भंसाली और विधायक देवेन्द्र जोशी अफसरों के रवैये से नाखुश दिखे। हालांकि नाराजगी के बावजूद बैठक निर्धारित समय से महज सात मिनट देरी पर शुरु हो गई और 40 मिनट में सूर्यनगरी के लिए 843 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए बजट पारित किया गया।

843 करोड़ से संवरेगी सूर्यनगरी

अजमेर दक्षिण नगर निगम क्षेत्र में विकास योजनाओं के लिए 843 करोड़ का बजट पारित किया गया है। बजट में माचिया सफारी पार्क के पास 30 बीघा जमीन पर स्टेडियम बनाने की घोषणा की गई है। शहर में स्ट्रीट लाइट, कचरा संग्रहण, वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट, सामुदायिक भवन गोद लेने और रखरखाव के लिए बजट प्रावधान किए गए। महिलाओं के लिए पर्यटन स्थलों और भीड़ वाली जगहों पर पिंक टॉयलेट का ऐलान हुआ। वहीं मधुबन में एक सिटी सेंटर का प्रस्ताव लिया गया।

पाक विस्थापितों के लिए भी ऐलान

जोधपुर दक्षिण नगर निगम की बजट बैठक में पाक विस्थापितों के लिए भी ऐलान किया गया। बजट में पाक विस्थापितों के लिए मूलभूत सुविधा मुहैया कराने की बात कही गई। इसके अलावा कई और घोषणाएं भी की गईं। जिससे सूर्य नगरी के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि आमतौर पर बजट हर साल बढ़ता है, मगर इस बार पिछले साल की तुलना में बजट 29 करोड़ रुपए कम रहा।

बजट से पहले अफसरों की घेराबंदी

जोधपुर दक्षिण निगम की बजट बैठक से पहले महापौर वनिता सेठ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने निगम के अफसर कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ने भी अफसरों के रवैये पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को घर बनाते वक्त निगम कर्मचारी गलत तरीके से कार्रवाई करने की धमकी देते हैं। इससे पहले पार्षदों ने भी नगर निगम के अफसर-कर्मचारियों के रवैये पर नाराजगी जताई।

(जोधपुर से पुनीत माथुर का इनपुट)

यह भी पढ़ें: टैप हुआ कौन, किसने कराया? सचिन पायलट का बड़ा बयान... सरकार जवाब दे, किरोड़ी लाल करें खुलासा!

यह भी पढ़ें: Ajmer: 132 साल पुरानी झील का क्यों बदला नाम? अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने बताई वजह

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो