राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

JLF 2025: 'मुझ पर टमाटर फेंके गए...पर मैंने जिंदगी बदल दी' JLF में सुधा मूर्ति ने सुनाया कौनसा किस्सा?

JLF में लेखिका सुधा मूर्ति का सेशन हुआ। जिसमें ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक, इंफोसिस फाउंडर नारायण मूर्ति पहुंचे।
06:23 PM Feb 01, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

JLF 2025 Jaipur: राजस्थान की पिंकसिटी जयपुर में साहित्य के महाकुम्भ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आज माई मदर माई लाइफ सेशन हुआ। (JLF 2025 Jaipur) जो सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहा, इस सेशन में सुधा मूर्ति और उनकी बेटी अक्षता मूर्ति के बीच बातचीत हुई। जिसे सुनने के लिए ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक भी पहुंचे। तो वहीं इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति भी सेशन में मौजूद रहे।

JLF में सुधा मूर्ति का हुआ सेशन 

गुलाबी नगर जयपुर में साहित्य के महाकुम्भ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आज तीसरा दिन है, इस मौके पर इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति का सेशन हुआ। माई मदर माई लाइफ सेशन में सुधा मूर्ति से उनकी बेटी अक्षता मूर्ति ने सवाल पूछे। जो ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी हैं। ऋषि सुनक भी इस सेशन के दौरान मौजूद रहे, वहीं इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति भी पत्नी-बेटी का संवाद सुनते नजर आए।

'जैसा सोचो वैसा बोलो-वैसा करो'

माई मदर माई लाइफ सेशन में सुधा मूर्ति ने कहा कि वह 74 साल की उम्र में भी आदर्शवादी हैं। उन्होंने कहा कि- मैंने बच्चों को सिखाया...आपको पहले एक अच्छा इंसान बनना है। जैसा सोचो, वैसा ही बोलो, वैसा करो। तभी अच्छी जिंदगी जी पाओगे। ऐसा नहीं कि कुछ सोच रहे हो, कुछ कर रहे हो और बोल कुछ और रहे हो।

सुधा मूर्ति पर किसने फेंके टमाटर?

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में सेशन के दौरान सुधा मूर्ति ने एक पुराना किस्सा भी सुनाया। सुधा मूर्ति ने कर्म को लेकर बेटी अक्षता की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में यह किस्सा सुनाया। सुधा मूर्ति ने कहा कि- 20 साल पहले मैं सेक्स वर्कर्स के पास गई। मुझे लगा कि अगर 10 को भी बदल दिया तो बड़ी बात होगी, लेकिन, मैंने तीन हजार सेक्स वर्क्स की जिंदगी बदली। हालांकि इससे पहले उन्होंने मुझे जलील किया, मुझ पर टमाटर फेंके। मैंने सोचा भी कि मैं यह क्यों कर रही हूं? मगर मैंने फल की चिंता किए बगैर काम किया। इसमें पति नारायण मूर्ति का भी सपोर्ट रहा।

यह भी पढ़ें: JLF 2025: 'दियासलाई'... कैलाश सत्यार्थी ने शर्मा सरनेम हटाकर सत्यार्थी क्यों लगाया? जानें

यह भी पढ़ें: Rajasthan: अब साहित्य का महाकुम्भ शुरु....गुलाबी शहर पहुंचे गीतकार- साहित्यकार जावेद अख्तर क्या बोले?

Tags :
former PM Britain Rishi SunakInfosys founder Narayan MurthyJaipur Literature FestivalJaipur NewsJLF 2025 JaipurRajasthan NewsRishi sunakSocial worker Sudha MurthyWriter Sudha Murthyइंफोसिस फाउंडर नारायण मूर्तिऋषि सुनकजयपुर लिटरेचर फेस्टिवलब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनकलेखिका सुधा मूर्ति
Next Article