राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jaipur: JLF में इला अरुण ने सुनाई कश्मीर की दास्तां, मंच छोड़ गए रैना, MBA वालों पर क्या बोले कैलाश खेर?

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन आज ब्रिटिश कॉमेडियन से लेकर सिंगर कैलाश खेर जैसी कई हस्तियों के सेशन हुए।
05:25 PM Jan 31, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

JLF 2025 Jaipur: राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर में साहित्य के महाकुम्भ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) का आज दूसरा दिन भी खास रहा। (JLF 2025 Jaipur) आज ब्रिटिश कॉमेडियन ने लोगों को गुदगुदाया, फोक सिंगर और अभिनेत्री ईला अरुण ने कश्मीर की दास्तां सुनाई। तो सिंगर कैलाश खेर का तेरी दीवानी शब्दों के पार सेशन भी हुआ। जिसमें उन्होंने अपनी अपकमिंग बुक के बारे में भी बताया।

MBA टाइप लोग कन्फ्यूज- कैलाश खेर

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल साहित्य का वह महाकुम्भ है, जिसमें देश-दुनिया की साहित्य जगत की हस्तियां शामिल होती हैं। आज भी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान कई सेशन हुए। इसमें सिंगर कैलाश खेर का तेरी दीवानी शब्दों के पार सेशन भी शामिल है। इस सेशन में सिंगर कैलाश खेर ने कहा कि MBA टाइप लोग कन्फ्यूज होते हैं और जो ज्यादा कन्फ्यूज होते हैं, वो CEO बन जाते हैं। क्योंकि उनके पास कन्फ्यूज लोगों की टीम होती है। उन्होंने कहा कि मेरी अपकमिंग बुक का नाम यही होगा।

ईला अरुण ने सुनाई कश्मीर की दास्तां

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन आज मेमोरीज फ्रॉम द स्क्रीन एंड स्टेज सेशन भी हुआ। जिसमें फोक सिंगर और एक्ट्रेस ईला अरुण के अलावा थिएयर एक्टर डायरेक्टर एमके रैना शामिल हुए। इस दौरान इला अरुण ने कश्मीर में किए गए अपने नाटक का अनुभव साझा करते हुए कश्मीर की दास्तां सुनाई। जबकि एमके रैना ने कहा कि कश्मीर को फिल्मों में सही ढंग से नहीं दिया जा रहा है। क्योंकि वह कश्मीर को जानते ही नहीं हैं।

ब्रिटिश कॉमेडियन का भी हुआ सेशन

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आज दूसरे दिन की शुरुआत ब्रिटिश कॉमेडियन डेविड वॉलियम्स के टेल्स ऑफ कॉमेडी सेशन से हुई। जिसमें डेविड ने कॉमेडी और कल्पना पर चर्चा की। वहीं जावेद अख्तर भी श्रोताओं को गुदगुदाते नजर आए। वहीं शाम को इवनिंग परफॉर्मेंस का आयोजन होगा, जिसमें संगीत का जादू देखने को मिलेगा। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत कल 30 जनवरी को हुई थी, साहित्य का यह महाकुम्भ 3 फरवरी तक चलेगा।

यह भी पढ़ें: JLF 2025: 'दियासलाई'... कैलाश सत्यार्थी ने शर्मा सरनेम हटाकर सत्यार्थी क्यों लगाया? जानें

यह भी पढ़ें: जेएलएफ में जावेद अख्तर ने हिंदू-मुस्लिम पर तंज किया, क्या बोला, जानने के लिए दिल थाम के पढ़ें!

Tags :
Folk singer Ila ArunJaipur Literature FestivalJaipur NewsJLF 2025JLF 2025 JaipurRajasthan NewsSinger kailash Kherजयपुर न्यूजजयपुर लिटरेचर फेस्टिवलजयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025राजस्थान न्यूज़
Next Article