Jhunjhunu News: झुंझुनूं में हरियाणा पुलिस के वांटेड ने खुद को मारी गोली, अपराधी को चारों ओर से घेर रखी थी पुलिस
Jhunjhunu News: झुंझुनूं। राजस्थान के सिंघाना में बदमाश संजय उर्फ भेड़िया ने पुलिस से घिरता देखकर खुद को गोली मार ली। हरियाणा पुलिस बदमाश का पीछा करते हुए राजस्थान के खानपुर के पास तक पहुंची थी। जहां उसने चारों तरफ से घिरते देखकर अपनी कनपटी पर पिस्टल से गोली मार ली। इस घटना के बाद पुलिस बदमाश को सिंघाना के अस्पताल में लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बदमाश पर 5 हजार का इनाम
हरियाणा के चरखी दादरी का रहने वाले बदमाश संजय पर 5 हजार रुपए का पुलिस ने इनाम भी रखा था। इस बदमाश के खिलाफ लूट, अपहरण सहित 20 से ज्यादा मामले दर्ज थे। सिंघाना थाने के एएसआई विद्याधर शर्मा ने बताया कि हरियाणा की एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी। कि संजय सिंघाना थाना क्षेत्र के मेहराणा के पास बूटी नाथ आश्रम में छिपा हुआ है। तो टीम ने वहां दबिश दी थी। जब टीम ने आश्रम की घेराबंदी करके उसे सरेंडर करने के लिए कहा था।
बदमाश पर 20 से ज्यादा मामले
जिस पर पुलिस से घिरता देख करके बदमाश ने पहले हवाई फायर किया। फिर दूसरा फायर जमीन पर किया। उसे जब लगा कि वह आज पकड़ा जाएगा, तो उसने अपने सिर में मार ली। जिससे उसकी मौत हो गई। उस पर हरियाणा में लूट, हत्या? रंगदारी व किडनैपिंग के 20 से ज्यादा मामले दर्ज थे। हरियाणा पुलिस ने बताया कि कुख्यात गैंगस्टर संजय भेड़िया हरियाणा के चरखी दादरी में क्रेशर ठेकेदारों से रंगदारी, लूट और किडनैपिंग करता था।
हरियाणा पुलिस को थी तलाश
इस बदमाश पर हरियाणा के बहादुरगढ़ और महेंद्रगढ़ (Jhunjhunu News) में भी कई मामले दर्ज थे। उसने साल 2020 में क्रेशर कांट्रैक्टर पर फायरिंग की थी। हरियाणा पुलिस पिछले कुछ दिनों से संजय के पीछे लगी हुई थी। उसे इसकी भनक लगी। तो वह हरियाणा छोड़ दिल्ली आ गया था। इसके कुछ समय बाद राजस्थान आ गया था। झुंझुनूं में अलग अलग जगह फरारी काटने के बाद आश्रम (Jhunjhunu News) में छिपा कर रहता था।
यह भी पढ़े: राजस्थान के कोलिहान कॉपर खदान में बड़ा हादसा :3 लोगों को बाहर निकाला, 12 अब भी फंसे
यह भी पढ़े: वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दाखिल किया नामांकन
.