राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

झुंझुनूं में हो रहा था क्राइम सीन रिक्रिएट, मौका देखकर भागने लगे दोनों बदमाश...फिर पुलिस ने गजब कर दिया!

Jhunjhunu Crime News: (अरूण मूंड) राजस्थान के झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके का महपालवास गांव मंगलवार को एक बार फिर गोलियों के धमाकों से गूंज उठा। महपालवास में अमित हत्याकांड के आरोपियों पर पुलिस फायरिंग का मामला सामने आया...
06:34 PM Aug 13, 2024 IST | Rajasthan First

Jhunjhunu Crime News: (अरूण मूंड) राजस्थान के झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके का महपालवास गांव मंगलवार को एक बार फिर गोलियों के धमाकों से गूंज उठा। महपालवास में अमित हत्याकांड के आरोपियों पर पुलिस फायरिंग का मामला सामने आया है। बता दें कि महपालवास गांव निवासी अमित जाट के हत्याकांड मामले में पुलिस द्वारा पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जहां मंगलवार को पुलिस आरोपियों को साथ लेकर घटनास्थल की तस्दीक करने के लिए गई थी। इसी दौरान पुलिस सीन रीक्रिएट कर रही थी कि वारदात के मुख्य आरोपी रिंकू सिंह और विकास पुलिस को चकमा देकर भागने लगे जिसके बाद पुलिस (Jhunjhunu Crime News) ने आरोपियों का पीछा कर उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन बदमाश नहीं रुके जिस पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए फायर कर दिया.

गोली मुख्य आरोपी रिंकू सिंह के पैर को छूकर निकल गई जिस पर वह घायल हो गया. वही दूसरा बदमाश विकास की भागते हुए गिरकर घायल हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर उन्हें इलाज के लिए सूरजगढ़ सीएचसी पर भर्ती करवाया. सीएचसी से दोनी घायलों की गंभीर हालत होने पर उन्हें झुंझुनू के बीडीके हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है.

हत्या मामले में बंद हैं दोनों बदमाश

बता दें की बीते 6 अगस्त की रात्रि को महपालवास गांव निवासी अमित की बोलेरो गाड़ी में आए लोगों द्वारा घर में घुसकर तलवार से हमला कर गोलियां से भून हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद एसपी राजर्षि राज वर्मा ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर परिजनों से जानकारी ली थी. परिजनों ने मृतक के साले रिंकू सहित अन्य लोगो पर हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया. एसपी राजर्षि राज ने वारदात के खुलासे के लिए एक एएसपी,एक सीओ और जिले के 6 थानों के SHO के निर्देशन में 10 टीम गठित कर उनकी तलाश में भेज दी। पुलिस ने वारदात के 72 घंटो में मुख्य आरोपी रिंकू सिंह के साथ दक्षित, विकास, सुमित और मोहित को गिरफ्तार कर लिया था.

एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी रिंकू से प्रारम्भिक पूछताछ में ये निकलकर आया है की रिंकू और मृतक अमित की पूर्व में ही जान पहचान थी जिसमे उसकी अनबन हो गई। अनबन के बाद अमित ने उसे उसकी बहन के साथ शादी करने का चेलेंज देकर शादी कर ली थी। जनवरी में अमित ने उसकी बहन के साथ शादी के बाद भी मृतक अमित उसका उपहास करता था। जिसका बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया। वारदात के खुलासे के लिए पुलिस ने 200 से अधिक व्यक्तियों से पूछताछ की और 250 से अधिक सीसी टीवी कैमरे खंगाले.

ये भी पढ़ें : Jhunjhunu News: हॉकी वाली सरपंच नीरू यादव स्वतंत्रता दिवस समारोह दिल्ली में होंगी शामिल, PM ने भेजा निमंत्रण

ये भी पढ़ें : "कभी पानी में उतरे...कभी कंधे पर चढ़कर..." किरोड़ीलाल ने संभाला मोर्चा, भरतपुर में मृतकों के परिजनों से भी मिले

Tags :
crime in jhunjhunucrime news jhunjhunujhunjhunu breaking newsJhunjhunu Crime NewsJhunjhunu Latest Newsjhunjhunu local newsJhunjhunu newsjhunjhunu news latestjhunjhunu news todayJhunjhunu policejhunjhunu rajasthan newsjhunjhunu top newsRajasthan Crime Newsझुंझुनूं अपराधझुंझुनूं पुलिसझुंझुनूं में पुलिस मुठभेडझुंझुनूं राजस्थान
Next Article