सनम बाई किन्नर की कंबल मुहिम... ठंड में जरूरतमंदों को दी राहत...बनीं समाज की प्रेरणा!
jhunjhunu news: (अरुण मूंड)। जब ठंड का सितम बढ़ता है और घरों में गर्मी का कोई साधन नहीं होता, तो ऐसे में किसी का मदद का हाथ बढ़ाना समाजिक जिम्मेदारी का अहसास कराता है। खेतड़ी निवासी सनम बाई किन्नर ने एक नेक काम कर इसे साबित भी किया है। उन्होंने सिंघाना कस्बे की रेलवे लाइन के पास झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को ठंड से (jhunjhunu news)बचाव के लिए कंबल वितरित किए। उनकी इस पहल ने न केवल ठंड से राहत दिलाई, बल्कि समाज में दया और मानवता की मिसाल भी पेश की।
सनम बाई किन्नर ने बताया कि कड़कड़ाती ठंड में झुग्गी में रहने वाले लोग केवल अलाव के सहारे ही अपनी जान बचा रहे थे, और जब उन्हें यह महसूस हुआ कि उनकी मदद की जरूरत है, तो उन्होंने बिना देर किए कंबल वितरित कर दिया।
ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण
सनम बाई किन्नर ने बताया कि दिसंबर के महीने में कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है, और झोपड़ियों में रहने वाले लोग अलाव का सहारा लेकर ही ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। जब उन्हें यह जानकारी मिली कि इन परिवारों के पास ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं, तो उन्होंने सभी महिला और पुरुषों को उच्च क्वालिटी के कंबल वितरित किए।
समाज सेवा के प्रति समर्पण
सनम बाई किन्नर ने बताया कि शादी विवाह में बधाई लेने से जो राशि बचती है, वह वे समाज के जरूरतमंद परिवारों पर खर्च करती हैं। इससे पहले भी उन्होंने कई गरीब कन्याओं की शादी में आर्थिक मदद की है और एक अनाथालय से बच्ची को गोद लिया है, जिसका लालन-पालन कर रही हैं और उसे पढ़ा-लिखा कर डॉक्टर बनाने का सपना देख रही हैं।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में विरोध की लहर! सांचोर में 'महापड़ाव' और ट्रेन रोकने की चेतावनी; जानें क्यों
यह भी पढ़ें: तबादलों पर से रोक हटी, भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला, लेकिन ये पेंच मुश्किल बन गया
.