राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jhunjhunu: अंत्येष्टि करने जा रहे थे...चलने लगीं युवक की सांसें ! डॉक्टर ने मृत बताया फिर जिंदा कैसे हुआ युवक ?

झुंझुनूं जिले में डॉक्टर के मृत घोषित करने और पोस्टमार्टम के बाद एक युवक अंत्येष्टि से पहले जिंदा हो गया।
12:09 PM Nov 22, 2024 IST | Rajasthan First

Jhunjhunu News Rajasthan: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में बेहद चौंकाने वाला मामला आया है। यहां एक युवक को बेहोशी की हालत में सरकारी अस्पताल लाया गया था। (Jhunjhunu News Rajasthan) डॉक्टर्स ने इस युवक को मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी दे दी। मगर इसके बाद जब मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाने लगा, तो उसकी सांसें चलने लगीं। जिसे देखकर हड़कंप मच गया।

डॉक्टर्स ने युवक को मृत घोषित कर दी PM रिपोर्ट

यह पूरा मामला झुंझुनूं के सरकारी अस्पताल का है, जहां एक दिव्यांग युवक को बेहोश की हालत में इलाज के लिए लाया गया था। यहां चिकित्सकों ने रोहिताश को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। वहीं करीब दो घंटे बाद युवक का पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट भी युवक के साथ आए गार्जियन को सौंप दी गई। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए।

अंत्येष्टि से पहले चलने लगीं युवक की सांसें

मृतक युवक रोहिताश दिव्यांग के साथ मानसिक विमंदित बताया जा रहा है, जो झुंझुनूं की एक संस्था के आश्रम में रहता था। वहीं के लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल लाए थे और डॉक्टर की ओर से रोहिताश को मृत घोषित करने के बाद उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। युवक के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले ही जाया जा रहा था कि अचानक उसके शरीर में हलचल महसूस हुई। पास जाकर देखा तो पता लगा कि युवक की सांसें चल रही हैं।

कलेक्टर ने मामले की जांच के दिए निर्देश

डॉक्टर्स की ओर से मृत घोषित युवक की सांसें चलती देख हड़कंप मच गया। युवक को तुरंत जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल भेजा गया। हालांकि यहां कुछ देर बाद युवक की मौत हो गई। इधर, इस घटना के बाद प्रशासन में भी हड़ंकप मच गया। कलेक्टर ने तहसीलदार और थानाधिकारी के जरिए मामले की जांच करवाई। इसके बाद जांच रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है। इस मामले में सरकार ने तीन डॉक्टर्स को सस्पेंड किया है।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान विधानसभा उप चुनाव की मतगणना कल..कौन बनेगा 'माननीय' ? फैसला कल

यह भी पढ़ें: Shilpa Shetty: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को बड़ी राहत, राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द की SC-ST केस में दर्ज FIR

Tags :
dead youth comes alive jhunjhunuJhunjhunu News RajasthanRajasthan Newsझुंझुनू न्यूजझुंझुनूं बीडीके अस्पतालराजस्थान न्यूज़
Next Article