Jhunjhunu: बिजली बिल से क्यों परेशान हुआ डॉक्टर ? कलेक्टर से मांगी इच्छा मृत्यु की इजाजत !
Jhunjhunu News Rajasthan: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में हैरान करने वाला मामला आया है। यहां एक डॉक्टर बिजली के बिल से इतना परेशान हो गया कि अब कलेक्टर से इच्छा मृत्यु मांग रहा है। (Jhunjhunu News Rajasthan) डॉक्टर ने कलेक्टर को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी है। डॉक्टर का कहना है कि वह बिजली विभाग की वजह से मानसि प्रताड़ित हो रहा है, इसलिए अब जीना नहीं चाहता।
डॉक्टर ने कलेक्टर से मांगी इच्छा मृत्यु !
यह मामला राजस्थान के झुंझुनं जिले का है, जहां के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मनीष कुमार सैनी ने इच्छा मृत्यु की मांग की है। उन्होंने बाकायदा इस मामले में कलेक्टर को पत्र लिखा है। जिसमें लिखा गया है कि वह बिजली विभाग की वजह से काफी दिनों से मानसिक तौर पर प्रताड़ित हो रहा है। इसलिए इच्छा मृत्यु की इजाजत दी जाए। इसके साथ ही डॉक्टर ने पत्र में लिखा है कि उसकी मौत के जिम्मेदार राजस्थान सरकार, ऊर्जा मंत्री और झुंझुनूं बिजली बोर्ड के कर्मचारी होंगे।
डॉक्टर को क्यों मांगनी पड़ी इच्छा मृत्यु?
डॉक्टर मनीष कुमार सैनी का कहना है कि उन्होंने सरकारी योजना में 10किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया है। इसके बाद भी बिजली विभाग लगातार भारी भरकम बिल भेज रहा है। बिजली विभाग को कई बार इसकी शिकायत की। लिखित में भी दिया, मगर इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। बिजली विभाग के कर्मचारी उन्हें कनेक्शन काटने की धमकी दे रहे हैं। जिससे प्रताड़ित होकर कलेक्टर को पत्र लिखना पड़ा और इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी।
अब बिजली विभाग में मचा हड़कंप
डॉक्टर की ओर से इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगने और कलेक्टर को पत्र लिखने के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। डॉक्टर की जिस शिकायत पर 4 महीने से कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। डॉक्टर के कलेक्टर को पत्र लिखने के बाद बिजली विभाग ने तुरंत गलती मान ली और मामले की जांच के आदेश भी दे दिए। विभाग की ओर से अब लापरवाही करने वाले कर्मचारी के खिलाफ एक्शन लेने की बात भी कही जा रही है।
यह भी पढ़ें:Rajasthan: 'इन नेताओं को पार्टी से निकालना होगा'...PCC चीफ गोविंद डोटासरा ने राहुल गांधी को दिया फीडबैक !
यह भी पढ़ें: "ओछे बयान सुनकर दुखी होता हूं..." पायलट बोले - राजनीति में सैद्धांतिक और वैचारिक रूप से करें विरोध
.