Jhunjhunu: निजी अस्पताल में भर्ती था मरीज...फिर पड़ोस की छत पर मिली लाश ! कैसे गई जान?
Jhunjhunu News Rajasthan: राजस्थान के झुंझुनूं में निजी अस्पताल में भर्ती मरीज अचानक गायब हो गया। (Jhunjhunu News Rajasthan) परिवार और अस्पताल प्रशासन ने उसकी तलाश की, तो पड़ोस की छत पर मरीज की लाश पड़ी मिली। अब परिवार ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को शिकायत दी है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर
अस्पताल में भर्ती मरीज हुआ गायब
यह मामला झुंझुनूं शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है। यहां एक निजी अस्पताल में 38 साल के सुनील को किडनी में इन्फेक्शन की शिकायत की वजह से भर्ती कराया गया था। 23 जनवरी को मरीज अस्पताल में भर्ती हुआ, मगर कल 27 जनवरी को मरीज अचानक अस्पताल से गायब हो गया। अस्पताल प्रशासन को मरीज नहीं मिला तो परिजनों को बताया गया। परिजनों ने भी मरीज के घर नहीं आने की बात कही। इसके बाद मरीज की तलाश शुरु की गई।
फिर पड़ोस की छत पर मिली लाश
काफी देर तलाश करने के बाद भी मरीज का पता नहीं लगा तो उसकी लोकेशन निकलवाई गई। लोकेशन अस्पताल की ही निकली, इसके बाद अस्पताल में फिर से तलाश शुरु की गई। इस दौरान अस्पताल के पड़ोस की छत पर मरीज की लाश पड़ी मिली। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई।
अस्पताल पर लापरवाही का आरोप
मृतक के परिजनों ने इस मामले में अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। वहीं कोतवाली पुलिस को शिकायत भी दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाल नारायण सिंह कविया का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दिया गया है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ आगे एक्शन लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पंचायत समिति बैठक में विधायक के सामने लात-घूंसे, पुलिस को बुलाना पड़ा, जानें क्या हुआ!
यह भी पढ़ें: Rajasthan: कोचिंग सेंटर्स को लेकर किस तैयारी में सरकार ? राजस्थान हाईकोर्ट में दिया जवाब
.