मां ने अपनी बेटी को टंकी में डुबोकर क्यों मारा? जानिए इस दिल दहला देने वाली घटना की सच्चाई
Jhunjhunu News: झुंझुनूं में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जो हर किसी को रुला देगी। एक मां, जिसे बेटे की चाहत थी, वह दूसरी बार बेटी होने के बाद इसे सहन नहीं कर पाई। अपने दिल में छुपी एक विकृत इच्छा के चलते उसने अपनी नवजात बेटी को पानी के टैंक में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया। (Jhunjhunu News) इसके बाद इस दुखद घटना को छुपाने के लिए उसने बच्ची के लापता होने का ढोंग रचाया। यह खौफनाक घटना रविवार सुबह झुंझुनूं के वार्ड 53 नयाबास में हुई। जब परिजनों ने लापता होने की बात पर शंका जताई, तो मां से कड़ाई से पूछताछ की गई, और तब उसने बताया कि उसे बेटा चाहिए था, लेकिन बेटी ने उसका दिल तोड़ दिया।
घर में पैदा हुई थी दूसरी बेटी
डीएसपी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पंकज सैनी की रिपोर्ट पर पत्नी निशा उर्फ आचकी देवी के खिलाफ बेटी की हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। झुंझुनूं शहर के वार्ड नंबर 53 नयाबास में प्रताप सैनी का परिवार रहता है, और पंकज सैनी की पत्नी आचकी सैनी ने 28 फरवरी को अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती रही थी।
तीन मार्च को आचकी को अस्पताल से छुट्टी मिली, और जब उसकी दूसरी बेटी सोनिया घर पहुंची, तो परिवार की महिलाओं ने पारंपारिक रीतियों से उसका स्वागत किया। लेकिन रविवार सुबह, जब सभी घर के सदस्य खेत में फसल कटाई के लिए निकले, तो लगभग एक घंटे बाद आचकी ने फोन करके बताया कि उसकी 17 दिन की बेटी सोनिया गायब हो गई।
पानी की टंकी में तैरता मिला नवजात का शव
परिवार के लोग फसल कटाई छोड़कर तुरंत घर पहुंचे, और मोहल्ले के लोगों के साथ एक घंटे तक घर और घर के बाहर मासूम को तलाशा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया, जिन्होंने आसपास की जगहों पर भी तलाश की। अंततः घर में बनी पानी की टंकी का ढक्कन खोलकर देखा गया, और उसमें 17 दिन की मासूम सोनिया का शव तैरता हुआ मिला। शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस जांच में यह सामने आया कि घटना के समय घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था, और निशा के ससुर रामप्रताप खेत जाते समय कुंदा लगाकर गए थे। मासूम बच्ची स्वयं टैंक तक नहीं जा सकती थी, और टैंक का ढक्कन भी बंद था, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि कोई बाहरी व्यक्ति अंदर नहीं आ सकता था। शुरू में निशा ने झूठ बोला, लेकिन जब कड़ाई से सवाल किए गए, तो उसने कबूल किया कि उसने खुद अपनी बेटी को टैंक में डुबोकर मारा।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में घुसी पाकिस्तानी महिला, क्यों नहीं लौटना चाहती पाक?
यह भी पढ़ें: Rajasthan: गुजरात में राजस्थानी छात्र की मौत से आक्रोश ! गोंडल के पूर्व विधायक के बेटे का क्यों फूंका पुतला ?
.