Jhunjhunu News: हॉकी वाली सरपंच नीरू यादव स्वतंत्रता दिवस समारोह दिल्ली में होंगी शामिल, PM ने भेजा निमंत्रण
Jhunjhunu News: (अरूण मूंड) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण की 150 सशक्त महिलाओं को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। वहीं जिले की लाम्बी अहीर ग्राम पंचायत की हॉकी वाली सरपंच नीरू यादव स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में विशिष्ट अतिथि जनप्रतिनिधि के रूप में लाल किले पर मौजूद रहेगी। सरपंच नीरू यादव जो कि राजस्थान के 8 प्रतिनिधियों में से एक होगी।
नीरू यादव को किया जाएगा सम्मानित
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सरपंच नीरू यादव को पंचायत राज विभाग द्वारा अंबेडकर भवन नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। हॉकी वाली सरपंच के नवाचारों पर देश में चर्चा हो रही है। महिला सशक्तिकरण ग्राम पंचायत को आत्मनिर्भर करने के प्रयासों में नीरू यादव के बर्तन बैंक, लड़कियों की हॉकी टीम का खेल प्रदर्शन, मेरा पेड़-मेरा मित्र अभियान व ग्राम पंचायत के विकास कार्यों सहित सामाजिक नवाचारों पर आधारित 5 मिनट की डॉक्यूमेंट्री देश के नाम कार्यक्रम में डिस्प्ले होगी।
सरपंच का किया स्वागत
स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि आमंत्रण की सूचना पर सरपंच नीरू यादव को ग्राम पंचायत की सखी सहलियां ने पंचायत के अटल केंद्र पर पहुंचकर मुंह मीठा कराया और तिलक लगाकर दिल्ली के लिए रवाना भी किया। वहीं सरपंच नीरू यादव ने गांव की महिलाओं को घर-घर तिरंगा फहराने के लिए प्रत्येक महिला को तिरंगा भेंट किया और राष्ट्रीय पर्व मनाने की अपील की। इस दौरान सरपंच ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर हर घर पर मीठा पकवान बनाकर बच्चों को खिलाएं और बच्चों को देशभक्ति की कहानी भी सुनाएं साथ ही टीवी पर उनका प्रोग्राम भी देखें।
गांव में खुशी का माहौल
सरपंच नीरू यादव को स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रम करने पर गांव में खुशी का माहौल है। लोगों द्वारा सरपंच को बधाई दी जा रही है और मुंह मीठा भी कराया। इसके साथ ही सरपंच को दिल्ली के लिए रवाना किया। वहीं सरपंच भी आमंत्रण मिलने पर खुश नजर आ रही है।
यह भी पढ़े- Alwar News: वाहन मालिक VIP नंबर के लिए खर्च कर रहे लाखों रुपए, 009 की बोली तीन लाख पार पहुंची
कोलकाता में डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना पर प्रदेश में आक्रोश, हड़ताल पर गए डॉक्टर्स