• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

झुंझुनूं में जेब में रखा पटाखा फटा...13 साल के बच्चे के उड़ गए चिथड़े! पोटाश से घर पर ही बनाया था

झुंझुनूं में जेब में रखा पटाखा फटने से बच्चे की मौत हो गई। बच्चे ने पटाखा खुद ही बाजार से पोटाश लाकर बनाया था।
featured-img

Jhunjhunu News: झुंझुनूं में पटाखे फोड़ने के चक्कर में 13 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे ने बाजार से गंधक-पोटाश लाकर घर पर ही पटाखा बनाया था। (Jhunjhunu News) गंधक-पोटाश का कुछ मिश्रण उसकी जेब में रखा था, पटाखे फोड़ते वक्त उठी चिंगारी उसके पेंट में रखे विस्फोटक तक पहुंच गई और इससे विस्फोट के साथ बच्चे के पैर के चिथड़े उड़ गए।

गंधक-पोटाश लाकर बच्चे ने घर पर बनाया पटाखा

झुंझुनूं में दीपावली से पहले आतिशबाजी के चक्कर में एक घर का चिराग बुझ गया। यहां 13 साल का बच्चा देशी बम बनाने के लिए बाजार से गंधक-पोटाश खरीद लाया। इसके बाद उसने घर में इन दोनों विस्फोटकों का पाउडर बनाया। इसमें से कुछ पाउडर से उसने पटाखा बनाया। जबकि कुछ पाउडर अपनी पेंट की जेब में रख लिया। बच्चा पाउडर से बने पटाखे को फोड़ रहा था। तभी उसकी चिंगारी बच्चे के पैंट तक पहुंच गई और जेब में रखे विस्फोटक  में धमाके के साथ विस्फोट हो गया।

जेब में रखा विस्फोटक फटने से बच्चे की मौत

जेब में रखा विस्फोटक फटने से बच्चे के पैर के चिथड़े उड़ गए। आसपास मौजूद लोगों ने बच्चे को देखा तो तुरंत एम्बुलेंस को कॉल किया। इसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया। यह घटना सोमवार की बताई जा रही है, मंगलवार को घायल बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि विस्फोटक को लेकर पड़ताल की जाएगी।

दीपावली से पहले बुझा घर का चिराग

बच्चे के परिजनों के मुताबिक हिमांशु ने जूस पीने के बहाने घर वालों से पैसे लिए थे। मगर वह इन पैसों से विस्फोटक खरीद लाया। बच्चे ने पटाखे बनाए तब उसके परिजन घर से बाहर गए हुए थे। इस बीच यह हादसा हो गया। हिमांशु परिवार का इकलौता बेटा बताया जा रहा है। दीपावली से पहले घर का चिराग बुझ जाने से पूरे मोहल्ले में लोग इस दर्दनाक घटना को लेकर शोक जताते नजर आए।

यह भी पढ़ें:Pali: झूठी निकली लूट की कहानी ! ट्रक ड्राइवर ने ही दोस्तों के साथ रची थी 49 लाख की लूट की साजिश

यह भी पढ़ें:Diwali 2024: धनतेरस पर धनकुबेर और धन्वंतरी की पूजा से हुआ दीपोत्सव का आगाज, जानें लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो