• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'जुड़वां बच्चों में से एक को निकाला...दूसरा गर्भ में छोड़ा'...झुंझुनूं में डॉक्टर्स पर लगे लापरवाही के आरोप

झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल पर जुड़वां बच्चों की डिलीवरी में लापरवाही के आरोप लगे हैं।अस्पताल ने आरोपों को बेबुनियाद बताया।
featured-img

Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं में जुड़वां बच्चों की डिलीवरी में लापरवाही का मामला आया है। परिजनों का कहना है कि प्रसूता के गर्भ में जुड़वा बच्चे थे। (Jhunjhunu News) डॉक्टर्स ने एक बच्चे को तो निकाल लिया, मगर दूसरा गर्भ में ही छोड़ दिया। इसके बाद परिजनों को प्रसूता को दूसरे अस्पताल ले जाना पड़ा। जहां डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है, जबकि डॉक्टर्स ने आरोपों को खारिज किया है।

'जुड़वां बच्चों में से एक निकाला, एक छोड़ा'

पीड़ित महिला के जेठ सहदेव सैनी ने कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अनिता सैनी को शुक्रवार रात प्रसव पीड़ा होने पर बीडीके अस्पताल लाया गया। जांच में पता चला कि महिला के पेट में जुड़वा बच्चे हैं। लेबर रूम में एक बच्चे का जन्म हो गया। मगर दूसरे बच्चे की नाल काट दी गई। इसके बाद चिकित्सकों ने महिला को दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जब परिजन दूसरे अस्पताल पहुंचे, तब तक गर्भ में मौजूद शिशु की मौत हो गई।

डॉक्टर्स पर लगाए लापरवाही के आरोप

अब परिजनों ने इस मामले में डॉक्टर्स पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। परिजनों की ओर से कोतवाली थाना पुलिस को शिकायत दी गई है। जिसके आधार पर पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस की जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर ऐसे संवेदनशील मामले में किसकी ओर से लापरवाही बरती गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डॉक्टर्स बोले- सभी आरोप बेबुनियाद

झुंझुनूं के BDK अस्पताल के PMO डॉ. राजवीर का कहना है कि यह सभी आरोप बेबुनियाद हैं। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने परिजनों को बताया था कि दूसरे बच्चे की धड़कन नहीं हैं। इसके बाद परिजनों ने अपनी मर्जी से महिला को निजी अस्पताल ले जाने का फैसला लिया। अस्पताल प्रशासन ने इनसे लिखित में अनुमति भी ली। अब परिजनों की ओर से जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वह निराधार हैं। फिर भी मेडिकल बोर्ड बनाकर मामले की जांच करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: इंजीनियर- लेक्चरर की तैयारी कर रहीं तीन बेटियों को व्यर्थ लगा सांसारिक जीवन...अब चुना वैराग्य पथ !

यह भी पढ़ें:Rajasthan: भजनलाल सरकार का एक साल का रिपोर्ट कार्ड...कितने वादे पूरे, कितने अधूरे?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो