राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jhunjhunu News: जन्माष्टमी के बाद, खूब धूमधाम से मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण का छठी महोत्सव

Jhunjhunu News: अरुण मुंड। झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ कस्बे में आज भी एक मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के छठी पर्व मनाने की अनूठी परंपरा निभाई जा रही है। सूरजगढ़ कस्बे के सत्यनाराण भगवान मंदिर में रजवाड़ो के समय से ही...
06:34 PM Sep 01, 2024 IST | Ritu Shaw

Jhunjhunu News: अरुण मुंड। झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ कस्बे में आज भी एक मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के छठी पर्व मनाने की अनूठी परंपरा निभाई जा रही है। सूरजगढ़ कस्बे के सत्यनाराण भगवान मंदिर में रजवाड़ो के समय से ही भगवान श्रीकृष्ण के छठी पर्व मनाने की परंपरा चली आ रही है, जो आज भी पुजारी संजय गुरु के सानिध्य में निभाई जा रही है।

आपको बता दें, कि सत्यनाराण भगवान मंदिर में रविवार को भगवान श्रीकृष्ण का छठी पर्व खूब धूमधाम के साथ मनाया गया। पुजारी संजय गुरु के सानिध्य में राधा सखी मंडल द्वारा आयोजित छठी पर्व को लेकर राधा सखियों के साथ ही श्रद्धालुओं में खूब उत्साह नजर आया। इस दौरान राधा सखी कृष्णा अग्रवाल और कृष्णा टेलर ने मैया यशोदा और मैया देवकी बन कर श्रीकृष्ण के बाल स्वरुप को गोद में लेकर प्रसूता की भूमिका निभाते हुए राधा सखियों के साथ जच्चा बच्चा के मंगल गीत गाये। मंगल गीतों के साथ ही नृत्य कर भगवान को रिझाने का भी प्रयास किया।

रजवाड़ों के काल की परम्परा

सत्यनाराण भगवान मंदिर में रजवाड़ों के काल से ही भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के साथ ही छह दिनों के बाद छठी मनाये जाने की परंपरा शुरू की गई थी। जन्माष्टमी के बाद से छठी तक मंदिर में रोजाना विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। भगवान के मंगलगीत और बधाई गाये जाने के बाद मूंग चावल, कढ़ी का भोग बनाकर भगवान को उसी का भोग भी लगाया जाता है।

आज भी परंपरा का निर्वहन करते हुए भगवान के मंगलगीत और बधाई गाये जाने के बाद मूंग चावल और कढ़ी का भोग भगवन के लगाए जाने के बाद राधा सखियों और श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर अनीता गुरु,कृष्णा अग्रवाल,अंजू शर्मा,सरोज मिश्रा,कृष्णा टेलर,प्रेमलता शर्मा,शकुंतला शर्मा,बीना टेलर,सुमित्रा टेलर, सुधा शर्मा,सुमन राजपूत सहित अन्य राधा सखी और श्रद्धालु मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Bhilwara Robbery News: व्यापारी के मुनीम ने रच डाली लूट की झूठी कहानी, साथी समेत चढ़ा पुलिस के हत्थे

Tags :
Jhunjhunu newsKrishna Chhathi 2024Krishna Chhathi celebrated in JhunjhunuKrishna festival activitiesकृष्ण छठी का पर्वकृष्ण जन्माष्टमी 2024झुंझुनू की खबरें
Next Article