राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jhunjhunu: झुंझुनूं की पुलिस अफसर अभिलाषा...गुमशुदा मासूम को 3 घंटे में ढूंढ निकाला...अब पूरा शहर कह रहा 'शुक्रिया'

Jhunjhunu Lady Officer Abhilasha Found Missing Child: झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक लेडी पुलिस ऑफिसर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है, हर शख्स लेडी अफसर अभिलाषा की कार्यशैली की तारीफ कर रहा है। यह लेडी...
02:26 PM Oct 08, 2024 IST | Rajasthan First

Jhunjhunu Lady Officer Abhilasha Found Missing Child: झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक लेडी पुलिस ऑफिसर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है, हर शख्स लेडी अफसर अभिलाषा की कार्यशैली की तारीफ कर रहा है। यह लेडी अफसर झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ पुलिस थाने में तैनात हैं और इन्होंने एक गुमशुदा बच्चे को अपने परिवार से मिलवाया है। (Jhunjhunu Lady Officer Abhilasha Found Missing Child) जिसके बाद परिवार इनका शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहा।

लेडी अफसर ने 3 घंटे में ढूंढ निकाला गुमशुदा मासूम

झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ इलाके से एक बच्चा गुम हो गया था। परिजनों ने बच्चे को आसपास में काफी देर तलाश किया। मगर बच्चे का कहीं पर भी सुराग नहीं मिला। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। इसके बाद मुकुंदगढ़ पुलिस थाने में कार्यरत लेडी अफसर अभिलाषा की टीम बच्चे की तलाश में जुट गई और महज तीन घंटे के भीतर बच्चे को ढूंढ निकाला। लेडी अफसर अभिलाषा ने बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान परिजन लेडी अफसर का बार-बार शुक्रिया अदा करते दिखे।

...तब 5 घंटे में युवती का लगा लिया था पता

शहर से गुमशुदा मासूम बच्चे को महज तीन घंटे में ढूंढ लेने को लेकर अब पुलिस अधिकारी अभिलाषा की चारों तरफ चर्चा है। हर शख्स लेडी अफसर की कार्यशैली की सराहना कर रहा है। हालांकि अभिलाषा पहले भी ऐसा कर चुकी है। पिछले महीने मुकुंदगढ़ से एक युवती बिना घर वालों को बताए जयपुर चली गई थी। जब यह मामला पुलिस तक पहुंचा तो महिला अधिकारी अभिलाषा ने युवती की तलाश शुरू की और सिर्फ पांच घंटे में युवती को ढूंढ लिया गया।

बुर्का पहन भागी युवती, मोबाइल भी नहीं...फिर भी ढूंढ निकाला

सूत्रों का कहना है कि युवती बुर्का पहनकर भागी थी। लड़की के पास मोबाइल भी नहीं था, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस की जा सके। मगर तमाम विपरीत हालातों के बावजूद महिला अधिकारी अभिलाषा ने कड़ी मशक्कत कर पांच घंटे में लड़की को ढूंढ लिया और अब घर से लापता बच्चे को भी तीन घंटे में बरामद कर लिया। जिसे लेकर लेडी अफसर अभिलाषा की हर तरफ चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़ें:लंपी वायरस की फिर से दस्तक! कोटा में 100 से अधिक संक्रमित मवेशी, पशुपालन विभाग की नींद उड़ी!

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान पुलिस में अनोखा मामला! भिवाड़ी SP की लोकेशन ट्रैस कर रहे थे विभाग के पुलिसकर्मी...उठे गंभीर सवाल

Tags :
Jhunjhunu Lady Officer Abhilasha Found Missing ChildJhunjhunu newsRajasthan Newsझुंझुनू न्यूजझुंझुनूं लेडी अफसर अभिलाषा ने 3 घंटे में ढूंढ लिया गुमशुदा बच्चाराजस्थान न्यूज़लेडी अफसर अभिलाषा
Next Article