राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

बैरिकेड तोड़कर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान... पुलिस से भिड़कर दिखाया अपना गुस्सा, माहौल हुआ गर्म

Jhunjhunu Farmer Protest: झुंझुनूं में किसानों ने कलेक्ट्रेट के बाहर भारी संख्या में जुटकर प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाई। खेतों में ट्रांसमिशन लाइन डाले जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बैरिकेडिंग को ध्वस्त कर दिया और प्रशासन...
03:37 PM Jan 20, 2025 IST | Rajesh Singhal

Jhunjhunu Farmer Protest: झुंझुनूं में किसानों ने कलेक्ट्रेट के बाहर भारी संख्या में जुटकर प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाई। खेतों में ट्रांसमिशन लाइन डाले जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बैरिकेडिंग को ध्वस्त कर दिया और प्रशासन से मुआवजे की मांग की। किसानों का आरोप है कि हाईटेंशन लाइन के तार फसलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, (Jhunjhunu Farmer Protest)जिससे उनकी आजीविका पर संकट आ सकता है। इस मामले को लेकर सभी किसान संगठन एकजुट हो गए और कलेक्टर से मुलाकात के लिए अड़े रहे। जब कलेक्टर बाहर नहीं आए, तो महिला किसान गेट पर चढ़कर परिसर में घुसने की कोशिश करने लगीं, जबकि पुलिस बार-बार समझाइश देती रही।

किसानों की प्रमुख मांगें

किसानों ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर प्रशासन के सामने स्पष्ट रूप से रखा है। उनकी पहली मांग है कि कंपनियां और प्रशासन द्वारा सर्वे और संबंधित दस्तावेजों की फाइल तैयार कर प्रभावित किसानों को प्रदान की जाए। इसके अलावा, तहसील स्तरीय राजस्व अधिकारी और कंपनी प्रतिनिधि मिलकर प्रभावित किसानों के साथ बैठकर फसल और जमीन का एकमुश्त मुआवजा तय करें।

मुआवजे का निर्धारण

किसान अपनी मुआवजा राशि का निर्धारण बीते 5 वर्षों में दिए गए फसल और जमीन के अधिकतम मुआवजे के आधार पर करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही, मुआवजा तय करते समय किसान की सहमति को भी प्राथमिकता देने की बात कही जा रही है।

किसान संघर्ष समिति ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों का समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। उनका कहना है कि यदि उनकी सुनवाई नहीं हुई, तो वे काम बंद कर देंगे और कंपनी तथा प्रशासन के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं। इस दौरान होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी जिला प्रशासन और सरकार की होगी।

यह भी पढ़ें: Udaipur: लेक सिटी में रेव पार्टी…! गांजा..शराब..लड़कियों का डांस… फिर आए बिन बुलाए मेहमान, मचा कोहराम

Tags :
Farmer Rights RajasthanFarmers Protest in JhunjhunuJhunjhunu Collectorate ProtestJhunjhunu Farmer ProtestJhunjhunu News in hindiJhunjhunu News Rajasthanjhunjhunu news todayRajasthan Farmer DemandsRajasthan Farmer Issuesकलेक्ट्रेट पर किसान प्रदर्शनकिसान मुआवजा मांगकिसान संघर्ष राजस्थानकिसानों का कलेक्ट्रेट घेरावझुंझुनू समाचारराजस्थान किसान आंदोलन
Next Article